Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया टीम ने मिचेल मार्श की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और इस सीरीज में कंगारू कप्तान मार्श ने गजब की बल्लेबाजी की। उन्हें इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया। मिचेल मार्श ने इस सीरीज में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली तो वहीं बतौर कप्तान विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उनसे आगे भी निकल गए।

मिचेल मार्श ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 186 रन बनाए और वह बतौर कप्तान तीन मैचों की टी20 सीरीज में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम पर दर्ज था और उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 183 रन बनाए थे। अब मिचेल मार्श ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और उनसे आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं जिन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान 175 रन बनाए थे।

3 मैचों की T20I सीरीज में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन

186 रन – मिशेल मार्श (बनाम साउथ अफ्रीका, 2023)
183 रन – विराट कोहली (बनाम वेस्टइंडीज, 2019)
175 रन – केन विलियमसन (बनाम पाकिस्तान, 2016)
162 रन – रोहित शर्मा (बनाम श्रीलंका, 2017)
160 रन – केन विलियमसन (बनाम श्रीलंका, 2020)

मिचेल मार्श ने कोहली की कर ली बराबरी

मिचेल मार्श, विराट कोहली के बाद टी20 सीरीज में बतौर कप्तान 180 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट और औसत से रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 186 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन बनाए। इन मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन था। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 8 छक्के भी जड़े। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान वनडे सीरीज में 180 की ज्यादा की औसत और स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अब कोहली और मार्श ही ऐसे दो कप्तान हुए जिन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज में किसी टीम के खिलाफ 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और औसत से रन बनाए हैं।