AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अपनी टीम की लाज बचा ली। मैक्सवेल ने प्रोटियाज के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
मैक्सवेल की पारी से ही ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत मिली और कंगारू टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत मिला। मैक्सी को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया साथ ही साथ अपनी इस पारी के दम पर मैक्सवेल ने जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर भी आ गए।
मैक्सवेल ने बटलर को पीछे छोड़ा
मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कमाल की पारी खेली और 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.22 का रहा और इसके दम पर वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर भी आ गए और जोस बटलर को सातवें नंबर पर धकेल दिया।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए मैक्सवेल ने अब तक 160.28 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1231 रन बनाए हैं जबकि जोस बटलर ने अब तक 151.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 1213 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भारत के विराट कोहली हैं जिन्होंने 135.43 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1651रन बनाए थे जबकि लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद हैं जिन्होंने 130.26 की स्ट्राइक रेट से 1403 रन बनाए हैं।
T20I में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स
1651 रन – विराट कोहली (135.43 स्ट्राइक रेट)
1403 रन – बाबर आजम (130.26 स्ट्राइक रेट)
1326 रन – डेविड वार्नर (150.16 स्ट्राइक रेट)
1273 रन – मोहम्मद रिजवान (128.58 स्ट्राइक रेट)
1252 रन – रोहित शर्मा (131.92 स्ट्राइक रेट)
1231 रन – ग्लेन मैक्सवेल (160.28 स्ट्राइक रेट)
1213 रन – जोस बटलर (151.24 स्ट्राइक रेट)