साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जमकर बल्लेबाजी की और अपने वनडे क्रिकेट करियर का 20वां शतक लगाया। इस मैच में वॉर्नर को मार्नस लाबुशाने का खूब साथ मिला जिन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपना पहला जबकि वनडे करियर का 12वां शतक जड़ दिया।
वॉर्नर ने इस मैच में लाबुशाने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की जबकि ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए भी शतकीय पार्टनरशिप की। वॉर्नर ने इस मैच में 20वां वनडे शतक लगाकर बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया जबकि जो रूट के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वॉर्नर ने इस मैच में 93 गेंदों पर 106 रन जबकि लाबुशाने ने 99 गेंदों पर 124 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का 20वां शतक लगाया और उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। दरअसल एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर आ गए और बाबर आजम चौथे नंबर पर पहुंच गए। बाबर आजम ने वनडे में अब तक 19 शतक लगाए हैं और वनडे प्रारूप में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक
विराट कोहली – 46
रोहित शर्मा- 30
डेविड वार्नर – 20
बाबर आजम – 19
वॉर्नर ने की जो रूट की बराबरी
वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा प्लेयर्स की बात की जाए तो डेविड वॉर्नर अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 46वां शतक लगाया जबकि इतने शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 76 शतक के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।
सर्वाधिक शतक (मौजूदा खिलाड़ियों में)
76-विराट कोहली
46 – डेविड वार्नर
46 – जो रूट
44 – रोहित शर्मा
44 – स्टीव स्मिथ
41 – केन विलियमसन
31- बाबर आजम
25 – तमीम इकबाल
24 – क्विंटन डी कॉक
24- शिखर धवन
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
29 – रिकी पोंटिंग
20 – डेविड वार्नर
18 – मार्क वॉ
17 – एरोन फिंच
16 – एडम गिलक्रिस्ट