चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच बारिश से धुल गया। इससे ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस रोमांचक बन गई है। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार (26 फरवरी) को होने वाले मैच पर निगाहें हैं। बारिश 2013 से ही ऑस्ट्रेलिया के पीछे पड़ी हुई है। कंगारू टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में 2013 से 2025 के बीच पिछले 8 में से 4 मैच बारिश से धुल गए हैं। 2013 और 2017 में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। अब कहीं ऐसा न हो कि 2025 में भी उसका काम खराब कर दे।
2013 और 2018 में क्या हुआ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैच हारी थी। इंग्लैंड और श्रीलंका ने हराया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2018 में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत काफी खराब रही। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच धुल गया। इसके बाद इंग्लैंड से 40 रन से हार का सामना करना पड़ा।
2025 में क्या हुआ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। 2006 और 2009 की चैंपियन को 2013 और 2018 में एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी। उसने टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टारगेट चेज करके इंग्लैंड को हराया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच धुल गया। अच्छा प्रदर्शन के बावजूद वह अन्य परिणामों पर निर्भर हो गई है।
इंग्लैंड की जीत से होगा फायदा
ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को इंग्लैंड की जीत से फायदा होगा, जबकि अफगानिस्तान की जीत से नुकसान। अन्य मुकाबले बारिश से प्रभावित न रहे तो इंग्लैंड की टीम की जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच नॉकआउट हो जाएगा। अफगानिस्तान की टीम जीती तो साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच नॉकआउट हो जाएगा। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें।
