AUS vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और इस टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रन बनाए। कंगारू टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श की शतकीय और एलेक्स कैरी की नाबाद अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों पर लगाया शतक
इस मैच में ग्रीन ने 55 गेंदों पर 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 214.55 का रहा। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 47 गेंदों पर पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बने। उन्होंने मैक्सवेल को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर शतक लगाया था। हालांकि इस टीम के लिए अभी भी मैक्सी सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। मैक्सी ने साल 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
40 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम नीदरलैंड, दिल्ली, 2023
47 – कैमरन ग्रीन बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैके, 2025
51 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015
57 – जेम्स फॉल्कनर बनाम भारत, बेंगलुरु, 2013
हेड और मार्श ने भी लगाए शतक
इस मैच में ग्रीन के अलावा हेड और मार्श ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। हेड ने 103 गेंदों पर 5 छक्के और 17 चौकों की मदद से 142 रन की शानदार पारी खेली जबकि उनका स्ट्राइक रेट 137.86 का रहा तो वहीं कप्तान मार्श ने 106 गेंदों पर 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने भी अपने हाथ दिखाए और उन्होंने 7 चौकों की मदद से 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।