पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद ने टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और नए कप्तान शान मसूद के बीच के संंबंधों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद टेस्ट टीम का कप्तान शान मसूद को बनाया गया। अब बाबर आजम उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
बाबर और शान मसूद में है अच्छे संबंध
पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कैनबरा में चार दिवसीय मैच में पीएम एकादश का सामना करना है और इसके लिए यह टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं इस मैच के बाद पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट मैच पर्थ में 14 दिसंबर से खेलेगी इसके बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी में नए साल का टेस्ट होगा। पीएम इलेवन के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बात करते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीता है और 13 बार हमें हार का सामना करना पड़ा है।
सरफराज अहमद ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन हम भी कम नहीं हैं। अब्दुल्ला, बाबर, इमाम, सऊद और आगा के साथ, हम चुनौती के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। शाहीन और हसन असाधारण हैं, और हमारे पास मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और फहीम जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यता साबित की है। सरफराज अहमद ने आगे कहा कि बाबर आजम और शान मसूद के बीच काफी अच्छे संबंध हैं और यह उनके कैंप के भीतर मजबूत बंधन का प्रमाण है।
सरफराज ने कहा कि अपने देश का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और मैं शान मसूद को उनकी भूमिका के लिए बधाई देना चाहता हूं। पूर्व कप्तान बाबर आजम और शान मसूद के बीच अच्छे ताल्लुक हैं और टीम का माहौल काफी अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी टीम की सफलता में योगदान देने के लिए किसी भी भूमिका को निभाने में खुश हूं चाहे वह बल्लेबाज के रूप में हो या फिर विकेटकीपर के रूप में।