पाकिस्तान ने 14 दिसंबर,गुरुवार से पर्थ में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। 2 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। शान मसूद का कप्तान के तौर पर यह पहला टेस्ट मैच होगा। ऑलराउंडर आमिर जमाल और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद डेब्यू करेंगे। मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। सरफराज अहमद विकेटकीपिंग करते दिखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम प्लेइंग 11 पढ़ने के लिए क्लिक करें
जमाल ने हाल ही में एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और हाल ही में एशियन गेम्स में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस बीच खुर्रम को पहली बार पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिला है। लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद ऑलराउंडर फहीम अशरफ की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
पाकिस्तान का टीम कॉम्बिनेशन
पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अब्दुल्लाह शफीक को इमाम-उल-हक के साथ ओपनिंग स्लॉट में बरकरार रखा है। पूर्व कप्तान बाबर आजम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम पर बने रहेंगे। अबरार अहमद के चोट के कारण बाहर हो जाने के कारण सलमान अली आगा को स्पिन गेंदबाज की जिम्मेदारी दी है । तेज गेंदबाजी लाइन अप आक्रमण का नेतृत्व शाहीन अफरीदी करेंगे। फहीम अशरफ उनके साथ देंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं
पाकिस्तान का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं है। 1964 से 2019 के बीच उसने यहां 37 टेस्ट खेले हैं। 26 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 4 में उसे जीत मिली है। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान कभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। शान मसूद की अगुआई वाली टीम इस सूखे को खत्म करना चाहेगी।
