David Warner test retirement: दुनिया के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेल रहे हैं। इस मैच के बाद वॉर्नर सफेद जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

सिडनी टेस्ट मैच से ठीक पहले यानी एक जनवरी को वॉर्नर ने अपने वनडे क्रिकेट करियर से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था हालांकि वो अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में जब डेविड वॉर्नर ने बल्लेबाजी के लिए मैदान पर कदम रखा तब शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

डेविड वॉर्नर को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 313 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच की पहली पारी में एक बार फिर से कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लेने का कमाल किया और यह टीम 313 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा मैदान पर ओपनिंग करने के लिए उतरे। वॉर्नर को इस दौरान ख्वाजा ने गले लगाकर बधाई दी तो वहीं वॉर्नर अपने जाने-पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी के लिए क्रीज की तरफ बढ़े। इस दौरान पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी दो लाइन बनाकर खड़े थे और वॉर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उन्हें सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बधाई दी। वॉर्नर ने भी उन्हें धन्यवाद अदा किया और बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए।

इस मैच में पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से कंगारू गेंदबाजों को सामने धराशाई नजर आई। इस टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक और सईम अयूब तो जीरो पर ही निपट गए जबकि कप्तान शान मसूद ने 35 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने इस मैच में भी निराश किया और उन्होंने 26 रन बनाए जबकि साउद शकील ने 5 रन बनाए। शुरुआती पांच बल्लेबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसके बाद मो. रिजवान के 88 रन, आगा सलमान के 53 रन और फिर आमेर जमाल के तेज 82 रन की पारी के दम पर टीम का स्कोर 313 रन तक पहुंच पाया।