ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट की 3 जनवरी 2024 को शुरुआत हुई। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहले दिन स्टंप्स से एक ओवर पहले 313 रन पर ऑलआउट हुई। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और ऑलराउंडर आमेर जमाल ने अहम भूमिका निभाई।
पहले दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर में बिना विकेट खोए 6 रन था। डेविड वार्नर 6 रन बनाकर नाबाद थे। उस्मान ख्वाजा को एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली थी। पाकिस्तान ने एक समय 29.3 ओवर में 96 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद पहले रिजवान और सलमान ने पारी को संभाला और स्कोर को 200 के पार ले गए।
9वें नंबर के बल्लेबाज ने बनाए 82 रन
बाद में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आमेर जमाल ने 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 97 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान 300 रन का आंकड़ा पार कर पाया। पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट में 7वीं बार 300 रन का आंकड़ा पार किया।
2017 में पाकिस्तान ने पार किया था 300 का आंकड़ा
इससे पहले उसने 3 जनवरी 2017 को सिडनी में 110.3 ओवर में 315 रन बनाए थे। वैसे पाकिस्तान ने सिडनी में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है, जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी है। एक मैच ड्रॉ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से बात करें तो पैट कमिंस ने इतिहास रचा। पैट कमिंस 1988 में मर्व ह्यूज के बाद घरेलू मैदान पर लगातार तीन टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं। पैट कमिंस ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में ही पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा था।
मेलबर्न टेस्ट में भी पैट कमिंस ने छुआ था कीर्तिमान
पैट कमिंस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पिछले मैच में अपना 250वां टेस्ट विकेट लिया था। उन्होंने 57वें टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की थी, जबकि वसीम अकरम को 250 विकेट का आंकड़ा छूने में 60 टेस्ट खेलने पड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के शीर्ष-5 स्कोरर
- शान मसूद: 181 रन
- एम रिजवान: 165 रन
- आग़ा सलमान: 141 रन
- आमेर जमाल: 125 रन
- बाबर आजम: 103 रन
नोट: खास यह है कि आमेर जमाल 9 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और वह टीम के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।