Australia vs Pakistan 1st test match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया और इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 360 रन के अंतर से बड़े हार का सामना करना पड़ा। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने शतक लगाया था और पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 164 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं मिला। पहले टेस्ट मैच में मिचेल मार्श को उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए यह खिताब दिया गया।

मिचेल मार्श ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और टीम ने बतौर यूनिट शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मिचेल मार्श का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा और इसकी वजह से ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 107 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए और पारी के स्कोर को 487 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस 90 रन की पारी में मार्श ने एक छक्का और 15 चौके जड़े।

मार्श पहली पारी में शतक से चूक गए तो वहीं दूसरी पारी में भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 7 चौके लगाए। मार्श की आखिरी वक्त में यह पारी टीम के लिए काफी अच्छी रही और कगांरू टीम को कुल 449 रन की बढ़त मिली। यह तो रही मार्श की बल्लेबाजी की बात, लेकिन उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी भी की। मार्श को पहली पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने 9 मैचों में 34 रन देकर एक विकेट लिया और बाबर आजम को पहली पारी में 21 रन पर पवेलियन भेजने का काम किया।