ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मंगलवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए। मार्नस लाबुशेन (44) और ट्रेविस हेड (9) की जोड़ी नाबाद लौटी।
कबूतरों का झुंड आ गया था ग्राउंड पर
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ग्राउंड पर एक फनी मोमेंट देखने को मिला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को मैदान पर कबूतर उड़ाते हुए देखा गया। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 48वें ओवर में घटी जब लाबुशेन और हसन अली मैदान पर कबूतरों को भगाते हुए दिखे। मैच के दौरान कबूतरों का एक झुंड ग्राउंड पर आ गया था, जिसके बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। स्टीव स्मिथ तब बल्लेबाजी कर रहे थे।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
बात करें मैच की तो मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 187 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में 90 के स्कोर पर खोया था। इसके बाद 108 पर उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट गए थे। फिर स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 154 के स्कोर पर लगा था। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हसन अली को 1-1 विकेट मिला है। 1 विकेट आगा सलमान के खाते में गया है।