पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बताया कि किसी क्रिकेटर के लिए टेस्ट कैप कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने डेविड वॉर्नर के विदाई टेस्ट से पहले उनकी बैगी ग्रीन खोने पर दुख व्यक्त किया। शान मसूद ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार को इसकी देशभर में तलाश करानी चाहिए। देश के जाने-माने जासूसों को काम पर लगाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बुधवार, 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच के बाद वॉर्नर संन्यास ले लेंगे।

सिडनी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11, शाहीन और इमाम बाहर

डेविड वॉर्नर ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक अपील करते हुए खुलासा किया गया कि मेलबर्न से सिडनी जाते समय उनकी बैगी ग्रीन टोपी उनके बैकपैक के साथ गायब हो गई। वार्नर ने इस बात पर जोर दिया कि वह टेस्ट कैप को कितना महत्व देते हैं, जिसे आमतौर पर बैगी ग्रीन के नाम से जाना जाता है। यह कैप टेस्ट डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलता है।

पाकिस्तान से आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 घोषित, बीते साल सिडनी की पिच विवादों में रही

ऑस्ट्रेलियाई सरकार देशव्यापी तलाश कराए

मसूद ने तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “ऑस्ट्रेलियाई सरकार की ओर से अभी देशव्यापी तलाश होनी चाहिए। इसके लिए जाने-माने जासूसों की आवश्यकता हो सकती है। वह दिग्गज हैं और अपने अविश्वसनीय करियर के लिए वह हर तरह के सम्मान के हकदार हैं। मुझे आशा है कि वे इसे ढूंढ लेंगे। यह किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे कीमती चीज है और मुझे उम्मीद है कि डेविड वार्नर इसे वापस पा लेंगे।”

वनडे को भी वॉर्नर ने कह दिया अलविदा

सिडनी टेस्ट के बाद वॉर्नर अपने शानदार करियर को अलविदा कह देंगे। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। बॉल टेम्परिंग विवाद में उन्होंने भी बैन झेली थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उनका घरेलू मैदान है। दिग्गज क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होंगे।