David Warner: डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की आखिरी सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेलबर्न में डेविड वॉर्नर का बल्ला ना तो पहली पारी में चला और ना ही दूसरी पारी में।
इस मैच के बाद अब वॉर्नर मेलबर्न मैदान पर कभी भी सफेद जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दूसरी पारी में जब वॉर्नर आउट हो कर मैदान लौट रहे थे तब मेलबर्न ने दर्शकों ने अपने इस हीरो का शानदार अभिवादन किया। यही नहीं यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी है।
आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं चला वॉर्नर का बल्ला
डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट मैच में उन्होंने शुरुआत की थी वैसा प्रदर्शन कर पाने में सफल नहीं हो सके। मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर के आखिरी मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से सिर्फ 38 रन की पारी खेली और आगा सलमान की गेंद पर बाबर आजम ने उनका कैच लपका।
पहली पारी में निराश करने के बाद दूसरी पारी में उनके पास अच्छा मौका था कि वह अपने आखिरी बॉक्गिंस डे टेस्ट मैच को यादगार बना लें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस पारी में उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 6 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में उन्हें मीर हम्जा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 44 रन बनाए। आपको बता दें कि वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेलेंगे और यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा।
