पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां इस टीम को शान मसूद की कप्तानी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए काफी अहम है क्योंकि इसके बाद वह क्रिकेट के लंबे प्रारूप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

वॉर्नर की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें और इस सीरीज को यादगार बनाएं। वैसे वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और उन्होंने इस प्रारूप की अपनी सबसे बेस्ट व्यक्तिगत पारी भी इसी टीम के खिलाफ खेली है।

वॉर्नर का टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर क्रिकेट के हर प्रारूप के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने खुद को साबित किया है। इस प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ शायद उन्हें रन बनाने में खूब मजा आता है और इस टीम के खिलाफ खेले सिर्फ 10 टेस्ट मैचों में जमकर रन बनाने में सफलता हासिल की है। यही नहीं वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी बेस्ट पारी भी इस टीम के खिलाफ खेली है।

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं और इस टेस्ट सीरीज में वह शान मसूद की टीम के लिए बड़ी चुनौती होंगे। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले 10 मैचों की 16 पारियों में 83.53 की औसत के साथ 1253 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं साथ ही इन 5 शतकों में एक तिहरा शतक भी शामिल है। वॉर्रन ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रन की पारी भी खेली है जो टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर भी है। टेस्ट में वह इस टीम के खिलाफ कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं और इन मैचों में 140 चौके और 10 छक्के लगाए हैं।