ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच मंगलवार, 26 दिसंबर से खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मेजबान ओपनर उस्मान ख्वाजा एक बार फिर जूतों के कारण चर्चा में रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ख्वाजा को फिलिस्तीन के समर्थन में मैसेज लिखे जूते पहनकर पहले टेस्ट में खेलने की इजाजत नहीं थी। वह ब्लैक आर्मबैंड लगाकर उतरे तो जुर्माना लगा दिया गया। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्हें बैट और जूतों पर ब्लैक डव का लोगो लगाकर उतरने इजाजत नहीं दी गई।
मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा खेलने उतरे तो उनके जूतों ने ध्यान खींचा। इस पर कुछ लिखा हुआ था। जूतों पर उनकी बेटियों का नाम लिखा था। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ख्वाजा ने इजराइल-हमास युद्ध के खिलाफ अपना मानवाधिकार विरोध जारी रखने के लिए अपनी बेटियों आयशा और आयला के नाम लिखे जूते पहने थे।
वॉर्नर और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई
बाएं हाथ के 37 वर्षीय बल्लेबाज ख्वाजा दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ने से चूक गए। वह 42 रन बनाकर आउट हुए। हसन अली को विकेट मिला। यह ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका था। इससे पहले डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 27.1 ओवर में 90 रन की साझेदारी हुई। वॉर्नर को आगा सलमान ने आउट किया।
पाकिस्तान की टीम ने 3 बदलाव किए
बता दें कि 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पाकिस्तान की टीम ने 3 बदलाव किए हैं। सरफराज खान और फहीम अशरफ को बेंच पर बैठा दिया या। मोहम्मद रिजवान और हसन अली की वापसी हुई। खुर्रम शाहजाद भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।