Australia Vs Pakistan 1st ODI Match Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के लिए यह कतई चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं है। हालांकि, यदि बाबर आजम ने 37, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 और नसीम शाह ने 40 रन का योगदान नहीं दिया होता तो उसकी हालत और भी खराब होती।

AUS vs PAK 1st ODI Cricket Match Live Scorecard In Hindi: Watch Here

इसके अलावा पुछल्ले बल्लेबाज शाहीन अफरीदी ने भी 19 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचना में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी ओर से 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। मिचेल स्टार्क ने 3, कप्तान पैट कमिंस ने 2 और एडम जम्पा ने 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन ने भी 1-1 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के 8 प्लेयर्स ने बॉलिंग की

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन ने गेंदबाजी की। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसका यह फैसला सही साबित हुआ। पाकिस्तान के खाते में सिर्फ 3 रन ही जुड़े थे कि सईम अयूब पवेलियन लौट गए। सातवें ओवर में अब्दुल्ला शफीक भी 12 के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए।

बाबर-रिजवान ने संभाली पारी

इसके बाद बाबर आजम ने और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह कामरान गुलाम बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन टीम के खाते में 7 रन ही और जुड़े थे कि उन्होंने भी पवेलियन की राह पकड़ ली।

रिजवान को नहीं मिला दूसरे छोर से साथ

इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने आगा सलमान के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। आगा सलमान 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर सीन एबॉट का शिकार बने। वह 12 रन ही बना पाए। उस समय तक टीम का स्कोर 101 रन था। टीम के खाते में 16 रन ही और जुड़े थे कि मोहम्मद रिजवान (44 रन, 71 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) को मार्नस लाबुशेन ने अपना शिकार बना लिया।

शाहीन अफरीदी ने जड़े 3 छक्के

अब क्रीज पर इरफान खान और शाहीन अफरीदी थे। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मिचेल स्टार्क 37वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी को बोल्ड कर दिया। शाहीन अफरीदी ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंद में 24 रन बनाए। शाहीन की जगह नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए आए।

नसीम शाह ने 39 गेंद में बनाए 44 रन

उन्होंने इरफान खान के साथ 8वें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इरफान खान 2 चौके की मदद से 35 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। नसीम शाह एक चौके और 4 छक्के की मदद से 39 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। इरफान खान । नसीम शाह आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।