पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। प्लेइंग 11 में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है। दिग्गज स्पिनर नाथ लियोन की वापसी हुई है और दो-दो उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 पढ़ने के लिए क्लिक करें

कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग 11 की घोषणा की। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को उनका डिप्टी बनाया गया है। हालांकि, कमिंस की अनुपलब्धता में कप्तानी के पहली पसंद स्मिथ ही होंगे। हेड पहले भी यह भूमिका निभा चुके हैं। प्लेइंग 11 की बात करें तो लियोन चोटिल होने की वजह एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी टीम में वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिय की टीम कॉम्बिनेशन

पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे। मिचेल मार्श को भी जगह मिली है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी संभालेंगे। डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करते दिखेंगे। वॉर्नर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है। बल्लेबाजों की बात करें तो मार्नस लाबुशेन के अलावा मिडिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज शेड्यूल

PAK vs AUS, PAK vs AUS Test Schedule, PAK vs AUS Schedule
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान का स्क्वाड

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड (पहले टेस्ट के लिए)

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, लांस मोरिस, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वार्नर।