पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। हालांकि, कप्तान की घोषणा बाद में होगी। टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श समेत टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिस हफ्ते शुरू होगी उसी हफ्ते यह सीरीज समाप्त होनी है। अंतिम टी-20 मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा, जबकि भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को शुरू होगा। ऐसे में टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 कप्तान के तौर पर मिचेल मार्श की जगह जोश इंगलिस, एडम जंपा और मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया गया है। ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में होने वाले मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम में चुने गए खिलाड़ियों में ऐसा कोई नहीं जिसने किसी भी प्रारूप में पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की हो। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को कार्यवाहक कप्तान की नियुक्त करना होगा। पाकिस्तान की टीम का रविवार (28 अक्टूबर) को ऐलान हो गया।

आंद्रे बोरोवेक होंगे कोच

आंद्रे बोरोवेक टीम के कोच होंगे, यह भूमिका उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए निभाई थी। मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और नियमित सहायक कोच माइकल डि वेनुटो और डेनियल विटोरी टेस्ट मैचों पर ध्यान देने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी प्रभारी होंगे और टी20 में बोरोवेक को जिम्मेदारी मिलेगी।

बाबर ने क्या दवाब में छोड़ी कप्तानी और फखर जमां को PCB ने क्यों दी सजा, बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने किया खुलासा

बोरोवेक की कोचिंग स्टाफ में हॉज और बेनेट

बोरोवेक की कोचिंग स्टाफ में इस साल के टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हामिश बेनेट भी होंगे। तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन और नाथन एलिस सितंबर फिट होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करेंगे। जॉनसन फिट होकर घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं , लेकिन बार्टलेट और एलिस के साथ ऐसा नहीं है। एक अन्य तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को हाल ही में शेफील्ड शील्ड राउंड में वापसी के बावजूद नहीं चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

पाकिस्तान की टी20 टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्बास अफरीदी, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, जहांदाद खान, नसीम शाह, ओमैर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान।

H

H