AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई और इस सीरीज के तीनों मैच में जोश इंग्लिस की कप्तानी में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया और तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन से, दूसरे मैच को 13 रन से जबकि तीसरे मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन टी20 मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो पहले न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज था। ऑस्ट्रेलिया अब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई और कीवी टीम यहां पर कंगारू टीम से पिछड़ गई।
न्यूजीलैंड से आगे निकला ऑस्ट्रेलिया
तीन मैचों की टी20 सीरीज के लगातार तीन मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20आई में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 से लेकर 2024 में अब तक इस टीम के खिलाफ लगातार 7 मैच जीते हैं। इस अवधि के दौरान कंगारू टीम को पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच में हार नहीं मिली। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज था जिन्होंने 2023 से 2024 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 6 मैच जीते हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
7 – ऑस्ट्रेलिया (2019-2024)
6 – न्यूज़ीलैंड (2023-2024)
5 – श्रीलंका (2019-2022)
5 – इंग्लैंड (2022-2024)
5 – इंग्लैंड (2012-2015)
पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए मैच जीतने वाली टीमें
55 गेंद – ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 2018
52 गेंद – ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट, 2024
51 गेंद – दक्षिण अफ़्रीका, जोहान्सबर्ग, 2007
49 गेंद – ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2019
2021 T20WC के बाद T20I में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें
33 – आयरलैंड (59 मैच)
32 – बांग्लादेश (59 मैच)
32 – वेस्टइंडीज (64 मैच)
32 – पाकिस्तान (65 मैच)
29 – जिम्बाब्वे (59 मैच)
27 – श्रीलंका (52 मैच)
26 – न्यूजीलैंड (65 मैच)
24 – इंग्लैंड (56 मैच)
24 – दक्षिण अफ्रीका (47 मैच)
23 – अफगानिस्तान (49 मैच)
19 – भारत (92 मैच)
15 – ऑस्ट्रेलिया (50 मैच)