Australia vs Pakistan test sreies 2023-24: पाकिस्तान क्रिकेट टीम शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी, लेकिन पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। इस टीम के स्पिनर अबरार अहमद कंगारू टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह अब टीम में 30 वर्षीय स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है।
अबरार अहमद की जगह टीम में साजिद खान
पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 10 विकेट लिए थे जिसमें पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 6 जबकि दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी। अबरार ने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 11 विकेट हासिल किए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर काफी प्रभावी साबित हो सकते थे, लेकिन फिलहाल के लिए वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेले 6 टेस्ट मैचों में कुल 38 विकेट लिए हैं।
वहीं अबरार अहमद की जगह पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम में 30 साल के स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है जो बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। साजिद खान ने इस टीम के लिए अब तक 7 टेस्ट मैचों में 22 विकेट लिए हैं और पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में मार्च में खेला था। यानी अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी 19 महीनों के बाद हो रही है। हालांकि वह अबरार की जगह प्रभावी साबित होंगे या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
शान मसूद पर बड़ी जिम्मेदारी
बाबर आजम ने जब पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ी उसके बाद शान मसूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और उन पर इस टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पाकिस्तान की टीम ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज नहीं की है। हालांकि पीएम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में पाकिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और कप्तान शान मसूद ने 201 रन की नाबाद पारी खेली थी।