क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बिग बैश लीग (BBL) के दौरान उस्मान ख्वाजा को ब्लैक डव का लोगो इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस लोगो के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी थी। ब्लैक डव को शांति के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। उनको आईसीसी ने फिलिस्तीन के समर्थन में मैसेज लिखे जूते पहनकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की अनुमति नहीं थी।
इसके बाद ख्वाजा बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे थे। आईसीसी ने इसके लिए उनपर जुर्माना लगाया था। दूसरे टेस्ट में वह ब्लैक डव का लोगो जूते और बैट पर लगाकर खेलना चाहते थे। आईसीसी ने उन्हें इसके लिए भी अनुमति नहीं दी। तब वह जूतों पर अपनी बेटियों का नाम लिखकर खेलने उतरे थे। आईसीसी के इस रुख के खिलाफ ख्वाजा को बोर्ड और साथी खिलाड़ियों ने समर्थन किया है।
आपातकालीन बैठक में ख्वाजा को इस लोगो के इस्तेमाल मंजूरी दी
द एज के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की एक आपातकालीन बैठक में ख्वाजा को इस लोगो के इस्तेमाल मंजूरी दी। उन्होंने आईसीसी से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस लोगो के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद सीए ने बैठक बुलाई। ख्वाजा ने सोमवार को 3 जनवरी से शुरू होने वाले एससीजी टेस्ट मैच की तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेशन में ब्लैक डव के लोगो वाले बल्ले का इस्तेमाल किया, लेकिन वह मैच में इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि आईसीसी ने इसकी अनुमति नहीं दी है।
ख्वाजा के सबमिशन में फिलिस्तीन या गाजा का उल्लेख नहीं
द एज के अनुसार ख्वाजा ने आईसीसी को दिए सबमिशन में फिलिस्तीन या गाजा का उल्लेख नहीं किया है। इसमें केवल मिडिल ईस्ट का संदर्भ है। ह आईसीसी और उसके क्रिकेट संचालन विभाग ने इस लोगो को अस्वीकार कर दिया था। इस क्रिकेट संचालन के वरिष्ठ प्रबंधक क्लाइव हिचकॉक, क्रिकेट के महाप्रबंधक वसीम खान और आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस शामिल हैं।