ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बुधवार, 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट मैच से एक दिन पहले मंगलवार, 2 जनवरी को प्लेइंग 11 घोषित कर दी। कंगारू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बीते दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है। इसके बाद भी टीम ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

सिडनी की पिच स्पिनर्स को मदद करती है। इसके बाद भी प्लेइंग 11 में सिर्फ नाथन लियोन स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क प्लेइंग 11 में बने हुए हैं। बीते साल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच काफी विवादों में रही। नवंबर में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान एक ही दिन में 24 विकेट गिर गए थे।

टिम पेन ने की थी पिच की आलोचना

फॉक्स क्रिकेट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने इसकी आलोचना की थी। ऑफ सीजन में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का स्कवायर 2 अलग-अलग तरह की घास से रिले किया गया था। स्क्वायर रिले करने का मतलब है कि नई पिच डाली गई हैं। इसके बाद शेफील्ड शील्ड में 2 मैच हुए। इनमें से एक मैच 24 विकेट वाला था। पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मैच जिस पिच पर होगा, उसका इस्तेमाल नहीं हुआ है। ऐसे में यह पिच क्या गुल खिलाएगी किसी को कुछ नहीं पता।

कमिंस ने ग्राउंड्समैन और खिलाड़ियों से बात की

हालांकि, कमिंस ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्होंने एससीजी के दोनों ग्राउंड्समैन और उन दो शील्ड मैच में खेले खिलाड़ियों से बात की है। उन्हें उम्मीद है कि पिच टूटेगी नहीं। शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में इस्तेमाल हुए पिच से खिलाड़ी खुश थे। दूसरे को लेकर ग्राउंड्स मैन ने कहा कि पिच उनकी उम्मीद से ज्यादा सूखी हुई थी।

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।