2024 में इंटरनेशन क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट मैच के सबसे कम समय में खत्म होने से हुई। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट 5 सेशन भी नहीं चला। सिर्फ 107 ओवर में मैच का परिणाम निकल गया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कराई। केपटाउन में वह टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी।
केपटाउन में पहले दिन 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर आउट हुई, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा की बात यह रही कि भारत ने पहली पारी में आखिरी 6 विकेट 0 रन पर गंवा दिए। भारत का पहली पारी में स्कोर 153 पर 4 था। इसके बाद टीम 153 पर ही ऑल आउट हो गई। 11 गेंद में टीम ने 6 विकेट गंवा दिए। कुछ ऐसा ही मंजर ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 गेंद पर 10 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 रन पर आखिरी 5 विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका 289 रन पर लगा। इसके बाद टीम 299 पर ऑल आउट हो गई। 20 गेंद पर 10 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए। आमेर जमाल ने 5 में से 4 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें 7 गेंद लगे। भारत की टेल की बातत करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार जैसे बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास स्टार्क और कमिंस जैसे बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे बल्लेबाज हैं। स्टार्क 8 और कमिंस 9 पर बल्लेबाजी करने आते हैं। इनकी गिनती ऑलराउंडर के तौर पर होती है। हालांकि, स्टार्क नॉट आउट रहे। कमिंस खाता नहीं खोल पाए। लियोन ने चौका लगाया। वहीं हेजलवुड बगैर खाता खोले आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को 299 रन पर रोककर पाकिस्तान ने पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की।