Australia vs Pakistan 3rd test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान की टीम ने सिडनी में पहली पारी में 313 रन बनाए। पहली पारी में कंगारू गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड पूरी तरह से फायर वाले अंदाज में नजर आए। कमिंस ने पहली पारी में 5 विकेट लिए जबकि स्टार्क को 2 सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 96 रन पर पाकिस्तान के 5 विकेट गिरा दिए थे और यह टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और आमेर जमाल की पारी ने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन सबसे आकर्षक पारी आमेर जमाल की रही और उन्होंने अपनी पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नहीं किया था।

आमेर ने बनाया बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आमेर जमाल बल्लेबाजी के लिए 9वें नंबर पर आए थे और इसके बाद उन्होंने जिस तरह से स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड, नाथन लियोन की गेंदबाजी का सामना किया और शॉट्स लगाए वह बेमिसाल था। आमेर ने इस मैच में 97 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। आमेर अब पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। आमेर से पहले पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में 9वें नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी ने भी इससे बड़ा स्कोर नहीं बनाया था।

आमेर पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी जरूर बने, लेकिन ओवरऑल वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 9वें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिक स्कोर टेस्ट में बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इस मामले में पहले नंबर पर एडम परोरे हैं जिन्होंने 2001 में 110 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे नंबर पर नाबाद 83 रन की पारी खेलकर जॉन ब्रेसवेल मौजूद हैं जिन्होंने 1985 में सिडनी में यह पारी खेली थी और अब साल 2024 में आमेर जमाल ने 82 रन की पारी खेलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बना ली।

ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाज द्वारा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उच्चतम स्कोर

110 रन – 2001 में पर्थ में एडम परोरे
83*रन – 1985 में सिडनी में जॉन ब्रेसवेल
82 रन – 2024 में सिडनी में आमेर जमाल