मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 16 रन पर 4 झटके देकर पाकिस्तानी पेसर्स ने बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद मिचेल मार्शन और स्टीव स्मिथ ने 153 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मिचेल मार्श का 20 रन पर कैच छोड़ना भारी पड़ा। वह शतक से 4 रन से चूक गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 200 से ज्यादा की बढ़त दिला गए।
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर सिमट गई। इसके पाकिस्तानी पेसर्स ने ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपाया। शाहीन अफरीदी और मीर हामजा ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 15 ओवर में 4 विकेट पर 46 रन स्कोर था। तब अब्दुल्लाह शफीक ने आमेर जमाल की गेंद पर मार्श का कैच छोड़ा।
मिचेल मार्श का कैच 76 रन महंगा पड़ा
मिचेल मार्श तब 20 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद आउट होने से पहले उन्होंने 76 रन और बनाए। मीर हामजा को उनका विकेट 50वें ओवर मिला। स्लिप में आगा सलमान ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। मार्श के विकेट गिरने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 169 रन बना लिए थे। उसके पास 223 रन की बढ़त हो गई थी। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें तो ओपनर उस्मान ख्वाजा बगैर खाता खोले दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। लंच से पहले मार्नस लाबुशेन 4 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। लंच के बाद मीर हामजा ने डेविड वॉर्नर 6 और ट्रेविस हेड को डक पर पवेलियन भेजा।
शाहीन और हामजा ने 3-3 विकेट लिए हैं
इसके बाद तीसरे सेशन में मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए। हामजा ने विकेट लिया। स्टीव स्मिथ भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 187 रन पर 6 विकेट था। एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। बढ़त 241 रन की हो गई। शाहीन और हामजा ने 3-3 विकेट लिए हैं।