न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन पारी खेली और शतक लगाया। इस मैच में रचिन रविंद्र ने 89 गेंदों का सामना किया और 116 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे। रचिन ने 23 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में दो शतक लगाने का कमाल किया तो वहीं वह अब कीवी टीम की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने का कमाल किया और अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया।

रचिन ने 23 में ही तोड़ डाला खुद का रिकॉर्ड

रचिन रविंद्र ने इस वनडे वर्ल्ड कप में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 123 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने अपना शतक 82 गेंदों पर पूरा किया था और अब यानी 23 दिन के बाद ही उन्होंने 28 अक्टूबर को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 77 गेंदों पर पूरा किया और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। रचिन अब भी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने अपने रिकॉर्ड में सुधार कर लिया।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज विश्व कप शतक

77 गेंद – रचिन रविंद्र बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023
82 गेंद – रचिन रविंद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
83 गेंद – डेवोन कॉनवे बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
88 गेंद – मार्टिन गुप्टिल बनाम बांग्लादेश, हैमिल्टन, 2015

रचिन ने वर्ल्ड कप में 6 पारियों में लगाए दो शतक

रचिन वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियो में दो शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए। उन्होंने इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 2 शतक लगाए। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर ग्लेन टर्नर हैं जिन्होंने तीन पारियों में ही दो शतक लगाए थे। जबकि राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 4 पारियों में 2 शतक लगाए थे।

दो विश्व कप शतकों के लिए ली गई सबसे कम पारी

3 – ग्लेन टर्नर
4 – राहुल द्रविड़
5 – ज्योफ मार्श
5 – शिखर धवन
6 – रचिन रविंद्र