ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, न्यूजीलैंड टीम का एक अहम गेंदबाज चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लॉकी फर्ग्युसन को दाएं पैर में इंजरी हुई है जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया है और अब वह इस मैच में वापसी नहीं करेंगे। आगे के लिए उनकी चोट का मूल्यांकन किया जाएगा।
3 ओवर में बहुत महंगे रहे लॉकी फर्ग्युसन
बता दें कि लॉकी फर्ग्युसन ने इस मैच में सिर्फ 3 ओवर की ही गेंदबाजी की, जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए। लॉकी ने 3 ओवर में ही 12.70 की इकॉनोमी से 38 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। लॉकी फर्ग्युसन ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे और पहले ही ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके समेत 19 रन लुटा दिए थे।
5 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं लॉकी फर्ग्युसन
वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे लॉकी फर्ग्युसन का चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि यह गेंदबाज टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तीसरा गेंदबाज है। लॉकी ने 5 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 9 विकेट ले चुके हैं तो वहीं मिचेल सैंटनर 14 विकेट के साथ टॉप पर हैं।
विलियमसन और टिम साउदी पहले ही हैं चोटिल
न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपने रेग्युलर कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी की इंजरी से परेशान है। केन विलियमसन ने इस विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेला है तो वहीं टिम साउदी अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में लॉकी का चोटिल हो जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।