AUS vs NZ HPCA Stadium Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड कप में शनिवार का दिन डबल हेडर का दिन है। दिन के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना होने वाला है। दोनों ही टीमें क्रिकेट की दुनिया की बड़ी टीमें हैं और इनके बीच होने वाली टक्कर भी रोमांचक ही होगी। न्यूजीलैंड के पांच मैचों में 8 अंक है। जबकि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के इतने ही मैचों में छह अंक हैं। मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की है । पिछले मैच में उसने नीदरलैंड को 309 रन से हराकर विश्व कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की । 

धर्मशाला कि पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद

धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है। बल्लेबाजों को भी यहां के बाउंस से मदद मिलती है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में गेंदबाजों का रोल अहम होगा। ओस के कारण शाम के समय स्पिनर्स के लिए मुश्किल होगी। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 231 है जबकि दूसरी पारी में ये औसतन स्कोर केवल 199 है। वर्ल्ड कप के मैचों को देखकर ऐसा लगा है कि यहां चेज करने वाली टीमों को ज्यादा मदद मिली है।

धर्मशाला में बारिश के आसार

शनिवार को धर्मशाला में बारिश के आसार है। दिन का तापमान 12 से 20 डिग्री के बीच रहेगा। सुबह के समय भी बारिश के आसार हैं। इस मैच में बारिश का खलल रहेगा। ऐसे में टीमों को टॉस के समय ये बात ध्यान में रखनी होगी। 14वें ओवर की एडन मार्करम ने छह रन दिए। वहीं अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने स्वीप करते हुए छक्का जमाया।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने 95 जबकि न्यूजीलैंड ने 39 मैच जीते हैं। वहीं सात मैच बेनतीजा रहा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं।