ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार,11 मार्च को क्राइस्टचर्च टेस्ट 3 विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड का 2 मचों की की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। कंगारू टीम की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी रहे। हालांकि, वह शतक से चूक गए। अगर वह शतक लगा देते तो दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के क्लब में शामिल हो जाते। वह टेस्ट मैच में सफल रन चेज के दौरान शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बन जाते।

हालांकि, एलेक्स कैरी ने 98 रन की पारी खेलकर ऋषभ पंत समेत 3-3 विकेटकीपर्स को पीछे छोड़ा। वह टेस्ट मैच में सफल रन चेज के दौरान दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। एडम गिलक्रिस्ट इस मामले में शीर्ष पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 149 रनों की नाबाद पारी खेली थी। एलेक्स कैरी 98 रन बनाकर सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

कैरी ने पंत समेत इन विकेटकीपर्स का तोड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2021 में गाबा में नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। वह इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोसन डिकवेला तीसरे नंबर पर हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2017 में उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी। वहीं जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2020 में 75 रन की पारी खेली थी।

एलेक्स कैरी रहे ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो

279 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब थी। कंगारू टीम ने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श 80 के बीच 140 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कैरी ने कप्तान पैट कमिंस के साथ 61 रन की नाबाद साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।