Australia vs Netherlands World Cup 2023 Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह पांचवां मैच होगा। टूर्नामेंट में लगातार दो हार के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की गाड़ी अब जीत की पटरी पर लौट आई है। ऑस्ट्रेलिया ने 2 हार के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप 4 के बेहद करीब पहुंच गई है।
एक उलटफेर कर चुकी है नीदरलैंड्स
वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका जैसी खतरनाक टीम को मात देकर जो उलटफेर किया है उसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया कतई नीदरलैंड्स को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। अभी अंक तालिका में नीदरलैंड्स एक जीत के साथ 8वें स्थान पर है। अंक तालिका में सबसे दयनीय स्थिति डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की है जो आखिरी पायदान पर है। नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का प्रयास यही रहेगा कि 2 अंक और हासिल किए जाएं।
ट्रेविस हेड की होगी वापसी
बात करें दोनों की प्लेइंग इलेवन की तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रेविस हेड की वापसी हो सकती है। टीम के रेग्युलर ओपनर ट्रेविस हेड चोट के कारण अभी तक विश्व कप का एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में ना सिर्फ उनकी वापसी होती दिख रही है बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो मिचेल मार्श तीन नंबर पर और स्टीव स्मिथ 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। मार्श ने वैसे भी तीन नंबर पर बल्लेबाजी की इच्छा जाहिर की थी।
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
नीदरलैंड्स- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन