ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 399 रन बनाये। दिल्ली में खेले गए मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉड्स की लाइन लगा दी। चाहे वह ग्लेन मैक्सवेल की पारी हो या ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में ये ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 381 रन बनाए थे लेकिन आज वह उससे भी आगे निकल गए। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ हैं जहां उन्होंने 417 रन बनाए थे। नीदरलैंड्स के बैस डी लीड ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 115 रन लुटाए। वह वनडे इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं।

टूटे कई और भी रिकॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई। यह वर्ल्ड कप में सातवें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नैथन कूल्टर नाइल और स्मिथ के नाम था जिन्होंने 2019 में 102 रनों की साझेदारी की थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आज दो शतक लगे। पहले डेविड वॉर्नर और फिर मैक्सवेल ने शतक जमाया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था।

मैक्सवेल ने जमाया रिकॉर्ड शतक

ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बुधवार को एक दिवसीय विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ते हुए सिर्फ 40 गेंद में तिहरा अंक छुआ । उन्होंने बास डि लीडे को 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया । इससे पहले वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के नाम था जिन्होंने इसी विश्व कप में सात अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में 106 रन बनाये थे । वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह चौथा सबसे तेज शतक है ।