ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन केएल राहुल और भारतीय स्पिन अटैक के मुरीद हो गए हैं। कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। मैच से पहले टीम के सीनियर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बैगी ग्रीन कैप थमाई। तीसरे वनडे में भारत के लिए टी नटराजन ने डेब्यू किया था। कैमरन ग्रीन डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान थोड़ा नर्वस थे। उस समय विकेट के पीछे से केएल राहुल ने ही उनकी हौसलाअफजाई की थी।

यह जानकारी खुद ग्रीन ने सार्वजनिक की है। कैमरन ग्रीन ने क्रिकेट डॉटकॉम डॉट एयू से बताया, ‘मेरा दिल इस बात से खुश हुआ कि विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल कितने अच्छे इंसान हैं। केएल राहुल विकेट के पीछे शानदार हैं। मैं जब बल्लेबाजी के लिए आया तो उन्होंने मुझसे पूछा क्या मैं नर्वस हूं, मैंने जवाब में कहा कि हां, मैं कुछ नर्वस हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अच्छे से खेलो यंगस्टर और चिंता मत करो। शायद इस कारण मैं कहीं ना कहीं थोड़ा उत्साहित हो गया, क्योंकि मुझे लग रहा था कि यहां इसके उल्टा होगा।’ ग्रीन ने कहा कि वह केएल राहुल के इस बर्ताव को हमेशा याद रखेंगे।

ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 230वें खिलाड़ी हैं। कैमरन ने 27 गेंद में 21 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए थे। भारतीय स्पिन अटैक को लेकर ग्रीन का मानना है कि कोई भी ‘रिसर्च’ मैदान पर उनका सामना करने के लिये किसी बल्लेबाज को तैयार नहीं कर सकती।

ग्रीन ने कहा, ‘भारत के स्पिनर। मैंने ऐसे बेहतरीन स्पिनर कभी नहीं देखे।’ ग्रीन ने कहा, ‘जडेजा शानदार गेंदबाज हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। आप इन गेंदबाजों का सामना करने के लिए कितने ही फुटेज देख लें या रिसर्च कर लें, लेकिन मैदान पर बात अलग ही होती है। वह अनुभव अलग ही है।’ ग्रीन ने कहा, ‘विराट कोहली को गेंदबाजी करके पता चलता है कि वे कितने उम्दा क्रिकेटर हैं। उन्होंने मेरी गेंदों का बखूबी सामना किया।’