भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत अहम है। इसी मैच से सीरीज का परिणाम तय होगा। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का सफर मुश्किल रहा है क्योंकि उसे आक्रामक और बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने सही संयोजन हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा है। आमतौर पर यह पिच स्पिनर्स के मुफीद रहती है। पिच क्यूरेटर ने सिडनी की पिच पर पहला बयान दिया है। उन्होंने तैयारी के बारे में बताया।

पिच क्यूरेटर ने क्या कहा

सिडनी के पिच क्यूरेटर एडम लुइस ने बताया कि बुधवार को पहली बार कर्वस हटाए गए। उन्होंने एससीजी के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो से कहा, ‘अभी दो दिन का समय बचा है। हमारी तैयारी आखिरी पड़ाव पर है। हमने आज सुबह कर हटाए और सात मिलीमीटर की गाट काटी और फिर अच्छी तरह रोल किया। अच्छी प्रेसिंग रही। हम पिच से खुश हैं। सिडनी में बहुत गर्मी है और हमें पिच को पानी देना होगा। इसलिए हम ऊपर थोड़ी नमी रहने देंगे। कल (2 जनवरी)पिच पर थोड़ी और रोलिंग करेंगे और थोड़ा रंग बदलेंगे तभी पिच तैयार होगी।’

सिडनी क्रिकेट राउंड के रिकॉर्ड

सिडनी की पिच की कंडीशंस को भारतीय पिचों जैसा ही माना जाता है। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है वहीं यहां बल्लेबाजों के लिए भी आसानी होती है। इस मैदान पर अभी तक कुल 13 ही मैच टीम इंडिया ने खेले है, जिसमें से उसे केवल एक ही मैच में उसे जीत नसीब हुई, जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 7 मैच ड्रॉ हुए।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बुधवार को सिडनी स्टेडियम में पिंक कैप पहनकर फोटोशूट कराया। इस मैच को पिंक टेस्ट कहा जाता है। दरअसल, 2009 से सिडनी में खेला जाने वाला साल का पहला टेस्ट पिंक टेस्ट कहलाता है। यह टेस्ट पिंक बॉल से नहीं, रेड बॉल से ही खेला जाता है।