AUS vs ENG, 2nd test match: इंग्लैंड ने ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे डे-नाइट एशेज टेस्ट के लिए विल जैक्स को टीम में शामिल किया है। इस ऑलराउंडर को इंग्लैंड ने टीम में मार्क वुड की जगह शामिल किया है। मार्क वुड को घुटने में इंजरी है और इसकी वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन विल जैक्स का टीम में चुना जाना थोड़ा हैरान करने वाला है।
मार्क वुड हुए टीम से बाहर
विल जैक्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक दो टेस्ट मैच साल 2022 में पाकिस्तान दौरे पर खेले थे और इसमें उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। पर्थ में पहले टेस्ट में आठ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड एशेज सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। विल की टीम में वापसी तीन साल के लंबे गैप के बाद हुई है।
4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा इंग्लैंड
दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोफ़्रा आर्चर शामिल हैं। विल जैक्स और जो रूट स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। मार्क वुड की बात करें पहले टेस्ट मैच में वो साधारण रहे थे और पहली पारी में उन्होंने आठ ओवर और दूसरी पारी में तीन ओवर फेंके और मैच में कोई विकेट नहीं लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
