Australia vs England 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 1043 दिनों के बाद शतक का सूखा खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में डेविड वॉर्नर ने अपना 19वां शतक चौके के साथ पूरा किया। इस शतक को पूरा करते ही उन्होंने मॉर्क वॉ (Mark Waugh) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से बढ़त बना चुकी है।

डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने तोड़ा सचिन गांगुली का रिकॉर्ड (David Warner Trevis Head Breaks Sachin Tendulkar Sourav Ganguly Record)

डेविड वॉर्नर ने ट्रेविस हेड (David Warner & Trevis Head) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 269 की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (Sachin Tendulkar & Sourav Ganguly) को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने केन्या(Kenya) के खिलाफ 24 अक्टूबर 2001 को पहले विकेट के लिए 258 रनों की साझेदारी की थी।

वॉर्नर ने मॉर्क वॉ को भी छोड़ा पीछे (David Warner Breaks Mark Waugh Records)

वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज मार्क वॉ को भी पीछे छोड़ दिया। वॉ ने 224 वनडे में 18 शतक लगाए है। वहीं वॉर्नर के इस शतक के साथ उनके 19 शतक हो गए हैं। अब वॉर्नर सिर्फ शतक के मामले में रिकी पोंटिंग से ही पीछे हैं।

तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने जड़े शतक (Opener Batter Scored Hundred)

सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और ट्रेविड हेड के शतकीय पारी के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 152 और डेविड वॉर्नर ने 106 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए ओली स्टोन ने 4 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे (Australia lead 2-0 against England)

इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी की वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करें।