ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 177 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस टीम का सामना इस वर्ल्ड कप से दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ होगा। बांग्लादेश के खिलाफ मार्श ने जो शतक लगाया वह इस वर्ल्ड कप में उनका दूसरा शतक था जबकि उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था। मार्श ने अपनी इस पारी के दम पर वीरेंद्र सहवाग का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मिचेल मार्श ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ मिचेल मार्श ने पुणे में नाबाद 177 रन की पारी खेली और वह वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2011 में इस टीम के खिलाफ 175 रन की पारी खेली थी। मार्श की इस पारी के बाद अब सहवाग दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं जबिक डेविड वार्नर चौथे स्थान पर हैं।

विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

177* रन – मिचेल मार्श, पुणे, 2023
175 रन – वीरेंद्र सहवाग, मीरपुर, 2011
174 रन – क्विंटन डिकॉक, वानखेड़े, 2023
166 रन – डेविड वार्नर, नॉटिंघम, 2019

मार्श ने खेली वर्ल्ड कप की बेस्ट पारी

मिचेल मार्श ने नाबाद 177 रन की पारी खेली जो वनडे वर्ल्ड कप में उनकी सबसे बड़ी पारी साबित हुई साथ ही साथ कंगारू टीम की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में यह उनकी तीसरी सबसे बड़ी पारी भी साबित हुई। वर्ल्ड कप में इस टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने इस सीजन में मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए थे।

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

201* रन – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
178 रन – डेविड वार्नर बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015
177* रन – मिशेल मार्श बनाम बांग्लादेश, पुणे, 2023
166 रन – डेविड वार्नर बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2019