Australia vs Bangladesh World Cup 2023 Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। अंकतालिका के लिहाज से दोनों के हालात एक दूसरे के उलट हैं। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है और तीसरे स्थान पर है वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस बाहर है।

शाकिब नहीं खेलेंगे मुकाबला

कप्तान शाकिब ने पिछले मैच में दो विकेट लिये और 65 गेंद में 82 रन बनाये लेकिन मैथ्यूज को आउट करने से उनकी खेलभावना पर सवाल उठे हैं । वह आखिरी मैच में बायें अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल सकेंगे। अनामुल हक को आखिरी मैच के लिये बुलाया गया है । नजमुल हुसैन शंटो इस मैच में कप्तानी करेंगे जिनके सामने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती होगी।

वॉर्नर का बल्ला जमकर बोला

ऑस्ट्रेलिया के लिये डेविड वॉर्नर आठ पारियों में 446 रन बना चुके हैं जबकि छठे नंबर के बल्लेबाज मैक्सवेल ने 397 रन बना लिये हैं जिसमें विश्व कप में वनडे का सबसे तेज शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वापसी पर शतक जमाया है जबकि मिशेल मार्श ने अर्धशतक और शतक बनाया है लेकिन मध्यक्रम अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाया है।

बांग्लादेश के गेंदबाज इस कमजोरी का फायदा उठाने की फिराक में होंगे । बांग्लादेश के लिये गेंदबाजी का जिम्मा शरीफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज पर होगा । युवा तंजिम हसन शाकिब ने तीन विकेट लिये लेकिन दस ओवर में 80 रन दे डाले । बल्लेबाजों में लिटन दास और शंटो से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी जबकि निचले क्रम पर महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम जिम्मा संभालेंगे ।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11 – लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, तंजीम हसन साकिब, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद