AUS vs BAN ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। पुणे के एमसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बनाए। हृदोय तौहीद ने टीम के लिए 74 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और शॉन एबट ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया 307 रन के टारगेट को 2 विकेट खोकर 44.4 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में पहली बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज किया। मिचेल मार्श ने नाबाद 177 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 63 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 53 और ट्रेविस हेड ने 10 रन बनाए। तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। बांग्लादेश की टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालिफिकेशन के लिए मैच जीतना जरूरी था। वह रेस में बना हुआ है, लेकिन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के मैच नतीजों पर उसका क्वालिफिकेशन निर्भर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 बदलाव हुआ। स्टीव स्मिथ और सीन एबॉट की ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की जगह वापसी हुई। बांग्लादेश की टीम मे एक बदलाव हुआ। नसुम अहमद की शाकिब अल हसन की जगह मौका मिला। शाकिब की अनुपस्थिति में नजमुल हसन शंटो ने कप्तानी की। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की बॉल टू बॉल कमेंट्री यहां पढ़ें

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

Australia 
307/2 (44.4)

vs

Bangladesh  
306/8 (50.0)

Match Ended ( Day – Match 43 )
Australia beat Bangladesh by 8 wickets

Live Updates

AUS vs BAN: मिचेल मार्श ने शानदार शतक जड़ा।

09:48 (IST) 11 Nov 2023
AUS vs BAN Live: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में बना चुका है जगह

पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले छह मैचों में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की है। वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है। वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी

09:47 (IST) 11 Nov 2023
AUS vs BAN Live: ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से

ऑस्ट्रेलिया आज अपने आखिरी ग्रुप राउंड मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगा। ये मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइल में पहुंच चुका है। उसे आज अपना आखिरी रॉबिन राउंड में मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। बांग्लादेश ने पहले मैच में जीत के बाद लगातार छह मुकाबलों में हार का सामना किया है। हालांकि पिछला मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जीता था। बांग्लादेश को अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है तो उन्हें टॉप 8 में रहने की कोशिश करनी होगी जिसके लिए आज जीतना जरूरी है।