Australia vs Afghanistan World Cup 2023 Playing 11 Prediction: आईसीसी विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया मंगलवार 7 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। अफगानिस्तान का विश्व कप 2023 में अब तक उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।

अफगानिस्तान विश्व कप 2023 में अब तक 4 जीत हासिल कर चुका है। उसकी नजर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर है। साउथ अफ्रीका और भारत बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है।

प्लेइंग 11 की बात करें तो अफगानिस्तान नूर अहमद को बाहर कर नवीन उल हक को एकादश में ला सकता है। इसके पीछे एक कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस फैक्टर से निपटना भी है। हालांकि, एक मिस्ट्री स्पिनर को खिलाने से उन्हें अपने मकसद में मदद मिल सकती है।

नूर अहमद बीच के ओवरों में अपनी विविधता से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सकते हैं और रन बना सकते हैं।

गुरबाज अब तक 234 रन बना चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं। उनकी टीम चाहेगी कि वह उन्हें अच्छी शुरुआत दें। ऑस्ट्रेलिया भी अपनी प्लेइंग इलेवन में मार्कस स्टोइनिस या कैमरन ग्रीन की जगह ग्लेन मैक्सवेल को शामिल कर सकता है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, नूर अहमद/नवीन-उल-हक।

ऑस्ट्रेलिया VS अफगानिस्तान हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर फॉर्मेट में तीन बार अफगानिस्तान के खिलाफ खेला है और तीनों ही मौकों पर विजयी हुआ है। आखिरी बार वनडे में दोनों टीमें इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप में आमने-सामने हुईं थीं। अफगानिस्तान के सहायक कोच ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यदि बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा वनडे मैच खेलती है तो उसके अच्छे प्रदर्शन की संभावना बढ़ जाती है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें