विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लीग स्टेज में सभी सात राउंड खत्म हो चुके हैं और अब बारी है क्वार्टरफाइनल की। आखिरी राउंड के बाद सभी चार ग्रुप से दो-दो टॉप टीमों ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है। 7वें राउंड में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले उसमें से एक सबसे खास प्रदर्शन था जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर औकिब नबी दार का जिन्होंने टीम को हारी हुई बाजी जिता दी।
अर्जुन तेंदुलकर का शर्मनाक प्रदर्शन, वनडे में टेस्ट जैसी बल्लेबाजी; 5 रन से हारकर बाहर हुई गोवा
जम्मू कश्मीर का मुकाबला आखिरी राउंड में हैदराबाद के साथ हो रहा था। इस मैच में जम्मू कश्मीर के सामने था 269 रन का लक्ष्य। टीम का स्कोर एक वक्त पर 90 रन पर सात विकेट था और टीम हार के नजदीक नजर आ रही थी। उसके बाद औकिब नबी दार और वंशज शर्मा ने 8वें विकेट के लिए नाबाद 182 रन जोड़े और टीम को हारे हुए मैच में जीत दिला दी।
औकिब और वंशज ने हैदराबाद के जबड़े से छीनी जीत
औकिब नबी दार ने 82 गेंद पर 114 रन की नाबाद पारी खेली और 10 चौके व 7 छक्के लगाए। इस मैच में उन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट भी लिए। औकिब ने टीम को 90 रन पर 7 विकेट से संभाला। यहां से औकिब और वंशज ने हैदराबाद के जबड़े से जीत छीन ली। वंशज ने 78 गेंद पर 69 रन की नाबाद पारी खेली और 7 चौके व तीन छक्के लगाए। इस तरह औकिब और वंशज की जोड़ी ने जम्मू कश्मीर को हारे हुए मैच में जीत दिला दी।
दिल्ली कैपिटल्स ने किया था मालामाल
दिल्ली कैपिटल्स ने औकिब नबी दार के ऊपर जमकर आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पैसा लुटाया था। औकिब का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपए था। फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 28 गुना ज्यादा कीमत देकर 8 करोड़ 40 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था। औकिब के ऊपर अब आईपीएल 2026 में खास नजर होने वाली है। वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं।
हालांकि, जम्मू कश्मीर की इस जीत के बावजूद टीम क्वार्टरफाइनल से बाहर है। टीम ने सात में से तीन मैच जीते और जीत के साथ ही अपने सफर को खत्म किया। हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर से भी खराब रहा और टीम ने सात में से सिर्फ दो मैच ही जीते। इस ग्रुप से यूपी और विदर्भ ने अंतिम-8 में जगह बनाई।
