एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट इवेंट में बुधवार, 27 सितंबर 2023 को नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद 273 रन से जीत दर्ज की। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ-साथ ने पाल ने रन के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मंगोलिया की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि टीम के 9 बल्लेबाज 5 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए। दावासुरेन जामयांसुरेन ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए।
मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में 41 रन पर सिमट गई। 41 में से 23 रन एक्सट्रा से आए। टीम के 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। तीन बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाए। एक बल्लेबाज ने 2 तो एक ने 3 रन का स्कोर किया। नेपाल की ओर से करन केसी ने 2 ओवर में 1 रन देकर 2 विकेट लिए। अबिनाश बोहरा ने 2 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए। संदीप लामिछाने ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए।
मंगोलिया की पारी में सिर्फ दो चौके लगे
इसके अलावा सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 1-1 विकेट लिए। कुशल भुरतल ने मात्र एक गेंद गेंदबाजी की और विकेट झटका। मंगोलिया की पारी में सिर्फ दो चौके लगे। दावासुरेन जामयांसुरेन ने दोनों चौके लगाए। इससे पहले नेपाल की टीम ने कुशल मल्ला के शानदार शतक, रोहित पौडेल और दीपेंद्र सिंह ऐरी के अर्धशतक की मदद से 314 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐरी ने पहली गेंद पर छह छक्के लगाए। ध्यान रहे कि उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के नहीं लगाए हैं।
एशियन गेम्स में क्रिकेट
एशियन गेम्स में क्रिकेट की बात करें तो वुमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड जीता। मेंस टीम भी गेम्स का हिस्सा है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में टीम खेलती नजर आएगी। आईसीसी रैंकिंग की वजह से टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका की टीमें भी सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी।