Team India for Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम और महिला की घोषणा कर दी है। पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है तो वहीं इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल मौजूद हैं। 19वें एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा जो टी20 प्रारूप मे खेला जाएगा। 15 सदस्यीय कोर टीम के अलावा पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के रूप में भी चुना गया है।

रिंकू सिंह को टीम में किया गया शामिल

आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह दी गई है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दूबे भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी इस टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं।

इस टीम में वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह भी जगह बनाने में कामयाब रहे। टीम में दो विकेटकीपर को चुना गया है जिसमें जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह मौजूद हैं। दोनों विकेटकीपर के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं और हाल के दिनों में दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में चुना गया है जिसें यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन हैं। एशियन गेम्स के लिए एक बेहद संतुलित टीम को चुना गया है जो बेहद मजबूत नजर आती है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिमव मावी, शिवम दूबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स- यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन

महिला टीम में तितास साधु को मौका मिला

भारतीय महिला टीम की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम में युवा तेज गेंदबाज तितास साधु को मौका मिला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 18 वर्षीय खिलाड़ी वर्तमान में बांग्लादेश में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा स्पिनर मिन्नू मणि और अनुषा बरेड्डी को मौका मिला है। फिटनेस के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर की गईं विकेटकीपर ऋचा घोष की भी वापस हुई है।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी

स्टैंडबाय खिलाड़ी – हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर।