एशियन गेम्स 2023 में स्क्वैश टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत की ओर से अभय सिंह, सौरव घोषाल और महेश मंगावंकर की टीम ने पाकिस्तान की नूर जमां, आसीम खान और इकबाल नासिर की टीम को हराया। इस टीम इवेंट का आखिरी राउंड अभय सिंह और नूर जमां के बीच हुआ, जहां अभय ने 3-2 से जीत दर्ज की। इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी खेल भावना से भी सभी का दिल जीत लिया है तो वहीं पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त किरकिरी हो रही है।
भारतीय टीम की खेल भावना ने जीता दिल
दरअसल, फाइनल के आखिरी मैच में जब अभय ने नूर जमां को हराया तो कोर्ट से बाहर निकलते हुए अभय ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। दरअसल, अभय ने जीत के बाद ना सिर्फ नूर जमां से हाथ मिलाया बल्कि उन्हें पूरा सम्मान देते हुए कोर्ट से सबसे पहले बाहर निकलने का रास्ता दिया और अभय को ऐसा करने के लिए सौरव घोषाल ने उन्हें कहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सौरव ने अभय से कहा कि पहले नूर को कोर्ट से बाहर आने दिया जाए। भारतीय खिलाड़ियों की इस खेल भावना ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उड़ाया था भारत का मजाक
भारतीय खिलाड़ियों की इस खेल भावना के सामने आने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आसिम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वह वीडियो स्क्वैश में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए पूल मैच के बाद का है, जहां पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था। जीत के बाद आसिम खान ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उस वीडियो में आसिम ने भारत का खूब मजाक उड़ाया था। आसिम उस वीडियो में कहते दिख रहे थे कि आज इंडिया को हराकर बहुत ही ज्यादा मजा आया है। वीडियो में नूर भी नजर आ रहे हैं। भारत को हराने के बाद उन्होंने शीशे पर जोर से हाथ मारा था, जिसके बाद उनका हाथ सूज गया था।
अभय ने निर्णायक मैच में दिलाई जीत
बात करें मैच की तो चेन्नई के अभय सिंह ने निर्णायक मैच में नूर जमां को 3-2 से पराजित किया था। इस मैच में 25 वर्षीय भारतीय ने दो स्वर्ण पदक अंक बचाये और विजेता रहे। इस जीत के बाद उन्होंने अपना रैकेट हवा में उछाल दिया। इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करायी क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर से हार गये थे।