एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष टीम ने जीत के साथ अपनी शुरुआत की और क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों में यशस्वी जयसवाल का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने शतक लगाया जबकि टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और 15 गेंदों पर 4 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। शिवम दूबे ने भी उनका पूरा साथ दिया और उन्होंने भी 19 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा खास तौर पर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

रिंकू सिंह ने कर ली आंद्र रसेल की बराबरी

रिंकू सिंह ने इस मैच में टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए और इन छक्कों के दम पर उन्होंने आंद्रे रसेल की बराबरी कर ली। दरअसल रिंकू सिंह ने साल 2023 में इस मुकाबले तक टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स में कुल 27 छक्के लगाए हैं जबकि आंद्रे रसेल भी इस साल में अब तक डेथ ओवर्स में कुल 27 छक्के लगा चुके हैं। रिंकू सिंह ने यह छक्के इस साल 148 गेंदों का सामना करते हुए लगाए हैं जबकि आंद्र रसेल ने 129 गेंदों में इतने छक्के जड़े हैं। अब रिंकू सिंह अगले मैच में एक छक्का लगाते ही आंद्रे रसेल का जबकि दो छक्के लगाकर टिम डेविड को पीछे छोड़ देंगे और इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। टिम डेविड इस साल अब तक 184 गेंदों पर डेथ ओवर्म में 28 छक्के लगा चुके हैं।

2023 टी20 में डेथ ओवरों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

28 – टिम डेविड (184 गेंद)
27 – आंद्रे रसेल (129 गेंद)
27 – रिंकू सिंह (148 गेंद)

ऋतुराज की कप्तानी में भारत को मिली एशिया कप में पहली जीत

भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने पहले ही मैच में जीत मिली और नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया ने यह मैच 23 रन से जीता। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और यशस्वी जयसवाल के 100 रन जबकि रिंकू सिंह के नाबाद 37 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई और उसे हार मिली। इस हार के साथ नेपाल एशियन गेम्स से बाहर हो गई तो वहीं भारत के पास मेडल जीतने की संभावना बनी हुई है। इस मैच में नेपाल के खिलाफ रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन जबकि अर्शदीप सिंह ने दो जबकि साई किशोर ने एक सफलता हासिल की।