Asian Games 2023 Day 7 Updates: एशियन गेम्स 2023 का 7वां दिन भारत की मेन्स हॉकी में ऐतिहासिक जीत के साथ समाप्त हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ पूल मुकाबले में भारत ने 10-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली बार डबल डिजीट स्कोर है। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं मेन्स बैडमिंटन में भी भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। कोरिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में श्रीकांत ने 12-21, 21-16, 21-14 से जीत लिया। भारत ने यह मैच 3-2 से अपने नाम किया। स्क्वाश पुरुष टीम इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर गोल्ड मेडल जीता। भारत को दिन का पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में आया। दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। चीन के खिलाफ वह रोमांचक मैच आखिरी शॉट पर हारे। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने देश को टेनिस में गोल्ड दिलाया। भारत की युवा बॉक्सर प्रीति पंवार ने 54 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए मेडल पक्का किया और साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल किया। वहीं टेबल टेनिस में मानुष और मानव की भारत की युवा जोड़ी को रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा लेकिन महिला डबल्स में आयहिका मुर्खजी और सुतिर्था मुर्खजी ने ऐतिहासिक मेडल पक्का किया।। जेस्विन एलड्रिन, मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जम्प), अजय कुमार (1500 मीटर), जिनसन जॉनसन (1500 मीटर) ज्योति यर्राजी (100 मीटर हर्डल), नित्या ने अपने-अपने इवेंट्स के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
Asian Games 2023, Day 7: भारत ने छठे दिन तक 33 पदक जीत लिए थे, वह पदकतालिका में चौथे नंबर पर था
भारत की 3×3 बास्केटबॉल टीम का सफर क्वालिफिकेशन राउंड में खत्म हो गया। उन्हें इरान से 17-19 से हार का सामना करना पड़ा। उनका सफर यहीं खत्म हो गया।
भारत की बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई और मेडल पक्का किया। यह उनका इन खेलों में पहला एशियाड मेडल है। उन्होंने 5:0 से यह मुकाबला जीता।
LOVLINA CONFIRMS 3️⃣rd ? MEDAL FOR ?? ??
— Boxing Federation (@BFI_official) September 30, 2023
Wins the bout 5️⃣-0️⃣ ?#PunchMeinHaiDum 3.O#AsianGames#Cheer4India#Boxing pic.twitter.com/9XRReANhRR
एशियन गेम्स में मनिका बत्रा का सफर खत्म हो गया। उन्हें महिला सिंगल्स के क्वार्टफाइनल में वर्ल्ड नंबर 4 वैंग यिडी को 8-11, 12-10, 6-11, 4-11, 14-12, 5-11 से हार मिली।
Medals Tally ? #AsianGames2022 ⚡️#TeamIndia?? #Cheer4India #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/pN8L3od0A2
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 30, 2023
बॉक्सिंग के 54 किलोग्राम वर्ग में प्रीति पंवार ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल की। प्रीति ने देश के लिए मेडल पक्का किया और साथ ही ओलंपिक कोटा भी हासिल किया।
PREETI SECURES A MEDAL & OLYMPIC QUOTA ??
— Boxing Federation (@BFI_official) September 30, 2023
Wins the bout 4️⃣-1️⃣ ??#PunchMeinHaiDum 3.O#AsianGames#Cheer4India#Boxing pic.twitter.com/zLImBHnPFz
टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स के रोमांच मैच में भारत की युवा जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। मानुष और मानव ने वर्ल्ड नंबर वन कोरियाई जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में जाकर कोरियाई जोड़ी का अनुभव भारतीय जोड़ी पर भारी पड़ा। भारत यह मैच 2-3 से हारा और मेडल पक्का करने का मौका चूक गया।
टेबल टेनिस में मानव और मानुष की युवा जोड़ी कोरिया की टॉप टीम का सामना कर रही है। चार गेम के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं। अब आखिरी गेम यह तय करेगा कि कौन जीतेगा।
भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह 90 मीटर का मार्क जल्द ही पार कर लेंगे
I am very close to touching the 90m mark says @Neeraj_chopra1#AsianGames2022 #IndiaAtAG22pic.twitter.com/J6Wq9lkCzs
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 30, 2023
भारत की महिला वॉलीबॉल टीम को नॉर्थ कोरिया में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें नॉर्थ कोरिया ने 25-23, 22-25, 17-25, 16-25 से हराया।
भारत और चीन की पिस्टल टीम ने मिलकर सरबजोत सिंह का जन्मदिन मनाया। मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद सभी ने तालियां बजाकर और गाना गाकर सरबजोत को बधाई दी।
Happy birthday to Sarabjot Singh – SILVER ? Medalist in 10m Air Pistol Mixed Team event.#AsianGames2022 #IndiaAtAG22pic.twitter.com/JxlOKMIHj4
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 30, 2023
10 मीयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चीन के खिलाफ यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। सरबजोत सिंह और टीएस दिव्या ने शुरुआत में बड़ी बढ़त ली थी लेकिन आखिर में चीन ने शानदार शॉट्स के साथ गोल्ड अपने नाम किया
भारत की पिंकी भालहारा ने ने 52 किलोग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 में जीत हासिल की। उन्होंने साउथ कोरिा की ली ये जू को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
ज्ञानेश्वर फिलेम और रिबासन निंगथोजम ने 1:54.820 का समय निकालकर मेंस डबल 500 मीटर के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।
बिंता चानू और पार्वती गीता ने महिला कायक डबल 500 मीटर के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह जोड़ी हीट में चौथे स्थान पर रही जहां उन्होंने 2:06.956 का समय निकाला
भारत के केशव कुराश के राउंड ऑफ 16 में हार गए। उन्हें कोरिया के क्वोन जेडोंग से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।
कुराश के 52 किलोग्राम वर्ग में सुचिका तरयाल फिलिपींग की चारमी क्वेलिनो से 3-8 से हारीं। उनका सफर यहीं खत्म हो गया।
भारत के अजय सिंह ने 1500 मीटर के फाइनल में जगह बनाई है। अजय कुमार सरोज ने हीट्स में 3:51.93 का समय निकाला और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं जेस्विन एलड्रिन भी फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहे।
शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं मेन्स ट्रैप का क्वालिफिकेशन राउंड जारी है। भारत के डेरियस किनान चेन्नई तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
कनो स्प्रिंट में नीरज वर्मा भारतीय चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने हीट में शानदार शुरुआत की। वह कुछ समय तक पहले नंबर पर रहे, लेकिन पांचवें स्थान पर पिछड़ गए। हीट में से 3 खिलाड़ी ही आगे के लिए क्वालिफाई करेंगे।
गोल्फ से भी भारत के लिए अच्छी खबर है। अदिति अशोक राउंड 3 के बाद 18 अंडर पार के स्कोर के साथ शीर्ष पर बनी हुईं हैं। दूसरे नंबर पर चीन की लिन झियू हैं। उनका स्कोर 14 अंडर पार का स्कोर है।
एशियन गेम्स 2023 में सातवें दिन अन्य मुकाबलों में भारतीय बैडमिंटन टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए कोरिया से भिड़ेगी, जबकि टेनिस में रोहन बोपन्ना अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ना चाहेंगे। उनकी नजरें रुतुजा भोसले के साथ मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने पर हैं।
इससे पहले स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलॉन 100 मीटर हर्ड्ल्स रेस के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 13.88 सेकेंड का समय निकाला। यह उनका पर्सनल बेस्ट है। उधर, महिला 100 मीटर हर्ड्ल्स भारत की ज्योति यर्राजी ने भी फाइनल में जगह बना ली है। वह क्वालिफिकेशन में दूसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने 13.03 सेकेंड का समय निकाला।
महिला 100 मीटर हेप्टाथलॉन हर्ड्ल्स की दूसरी हीट में चीन की वू यानि 12.80 सेकेंड के समय के साथ पहले स्थान पर रहीं। नित्या रामराज 13.30 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहीं, लेकिन लेकिन वह फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर कट कर लेती है!!! 100 मीटर महिला हर्डल्स रेस के फाइनल में दो भारतीय होंगी।
स्वप्ना बर्मन हेप्टाथलॉन की 100 मीटर हर्डल्स रेस में दूसरे स्थान पर हैं। चीन की झांग निनाली ने आसान अंतर से जीत हासिल की। स्वप्ना ने 13.88 सेकेंड का समय लिया। स्पर्धा में अन्य भारतीय नंदिनी ने 14.01 सेकेंड का समय लिया। कहा जा सकता है कि ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए दिन की अच्छी शुरुआत है।
महिलाओं की हेप्टाथलॉन में डिफेंडिंग चैंपियन स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा भारतीय चुनौती पेश कर रही हैं। आज के एथलेटिक्स कार्यक्रम में जेसविन एल्ड्रिन और एम श्रीशंकर भी पुरुष लॉन्ग जम्प क्वालिफिकेशन में दिखाई देंगे। जेसविन एल्ड्रिन ग्रुप ए में हैं, श्रीशंकर ग्रुप बी में हैं। हांगझू ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में बारिश शुरू हो गई है।
भारत की अदिति अशोक ने हांगझू में अच्छी शुरुआत की है। वह फिलहाल 14 अंडर पार के साथ बढ़त पर हैं। क्या वह अपनी अच्छी फॉर्म जारी रख सकती है? यह जानने के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। एशियन गेम्स 2023 में आज यानी 30 सितंबर को 7वां दिन है। छठे दिन भारत ने 33 पदक अपने नाम कर लिए थे। इसमें से 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत अभी पदक तालिका में चौथे नंबर पर है। सातवें दिन पदक संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। एशियाई खेलों से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रह सकते हैं।
एशियाई खेलों में शनिवार 30 सितंबर का भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है। 3 x 3 बास्केटबॉलभारत बनाम ईरान – पुरुष (क्वार्टरफ़ाइनल प्लेऑफ़) भारत बनाम मलेशिया – महिला (क्वार्टरफ़ाइनल प्लेऑफ़) एथलेटिक्सजेस्विन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर – पुरुष लंबी कूद (क्वालीफायर) स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन 100 मीटर बाधा दौड़ (हीट) ज्योति याराजी और निथ्या रामराज – महिला 100 मीटर बाधा दौड़ (हीट) अजय कुमार सरोज और जिनसन जॉनसन – पुरुष 1,500 मीटर (हीट) स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन ऊंची कूद (हीट) स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन गोला फेंक (हीट) गुलवीर सिंह और कार्तिक कुमार – पुरुष 10,000 मीटर फाइनल स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन 200 मीटर (हीट) बैडमिंटनभारत बनाम दक्षिण कोरिया – पुरुष टीम (सेमीफ़ाइनल) मुक्केबाजीलवलीना बोरगोहेन बनाम सुयोन सियोंग – महिला 75 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) सचिन सिवाच – पुरुष 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर) निशांत देव – पुरुष 71 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) प्रीति पवार – महिला 54 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) नरेंद्र बेरवाल – पुरुष +92 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) ब्रिजपुरुष, महिला और मिश्रित टीम (राउंड-रॉबिन) कैनो स्प्रिंटनीरज वर्मा – पुरुष कैनो सिंगल 1,000 मीटर (हीट और पदक स्पर्धा) बिनिता चानू ओइनम और पार्वती गीता – महिला कयाक डबल 500 मीटर (हीट और पदक स्पर्धा) रिबासन निंगथौजम और ज्ञानेश्वर फिलम – पुरुष कैनो डबल 500 मीटर (हीट और पदक स्पर्धा) शतरंजपुरुष और महिला टीम (राउंड 2)गोताखोरीलंदन सिंह हेमम और सिद्धार्थ प्रदेशी – पुरुष सिंक्रोनाइज़्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फ़ाइनल (पदक स्पर्धा) गोल्फअदिति अशोक, अवनि प्रशांत और प्रणवी उर्स – महिला व्यक्तिगत और टीम (राउंड 3) अनिर्बान लाहिड़ी, शुभंकर शर्मा, एसएसपी चौरसिया और खलिन जोशी – पुरुष व्यक्तिगत और टीम (राउंड 3) हॉकीभारत बनाम पाकिस्तान – पुरुष (पूल मैच)
