Asian Games 2023 Day 7 Updates: एशियन गेम्स 2023 का 7वां दिन भारत की मेन्स हॉकी में ऐतिहासिक जीत के साथ समाप्त हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ पूल मुकाबले में भारत ने 10-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली बार डबल डिजीट स्कोर है। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं मेन्स बैडमिंटन में भी भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। कोरिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में श्रीकांत ने 12-21, 21-16, 21-14 से जीत लिया। भारत ने यह मैच 3-2 से अपने नाम किया। स्क्वाश पुरुष टीम इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर गोल्ड मेडल जीता। भारत को दिन का पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में आया। दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। चीन के खिलाफ वह रोमांचक मैच आखिरी शॉट पर हारे। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने देश को टेनिस में गोल्ड दिलाया। भारत की युवा बॉक्सर प्रीति पंवार ने 54 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए मेडल पक्का किया और साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल किया। वहीं टेबल टेनिस में मानुष और मानव की भारत की युवा जोड़ी को रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा लेकिन महिला डबल्स में आयहिका मुर्खजी और सुतिर्था मुर्खजी ने ऐतिहासिक मेडल पक्का किया।। जेस्विन एलड्रिन, मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जम्प), अजय कुमार (1500 मीटर), जिनसन जॉनसन (1500 मीटर) ज्योति यर्राजी (100 मीटर हर्डल), नित्या ने अपने-अपने इवेंट्स के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
Asian Games 2023, Day 7: भारत ने छठे दिन तक 33 पदक जीत लिए थे, वह पदकतालिका में चौथे नंबर पर था
मेन्स हॉकी के पूल मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 से मात दे दी। 41 साल पहले एशियन गेम्स में ही स्वर्ण पदक प्ले-ऑफ में पाकिस्तान ने भारत को 1-7 से हराया था। आज भारत ने उस हार का बदला ले लिया है। भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ डबल डिजीट के स्कोर में मैच जीता है।
बैडमिंटन मेन्स टीम सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 3-2 से मात दे दी है। निर्णायक मैच में श्रीकांत ने पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी ने चो जियोनीओप के खिलाफ 12-21, 21-16, 21-14 से जीत दर्ज की। श्रीकांत की इस जीत के साथ ही भारतत ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम बैडमिंटन फाइनल में 37 साल बाद पहुंची है। फाइनल में अब भारत का मुकाबला चीन से होगा जो कि गोल्ड मेडल के लिए होगा।
मेन्स हॉकी में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में भारत की बढ़त 8-2 की हो गई है। मैच में 14 मिनट बाकि बचे हैं। हॉकी के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2023 का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने चौथे क्वार्टर में आठवां गोल किया।
मेन्स हॉकी में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में पाकिस्तान ने पहला गोल किया है। 6 गोल से पिछड़ रही पाकिस्तान की ओर से सुफियान अहमद ने गोल किया। उन्होंने कृष्णा पाठक के पैरों के बीच में से गेंद को नेट में पहुंचाया।
बैडमिंटन पुरुष टीम सेमीफाइनल के निर्णायक मैच में श्रीकांत ने दूसरे गेम में वापसी की है। श्रीकांत ने दूसरे गेम को 21-16 के साथ खत्म किया।
भारत ने पुरुष हॉकी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्वार्टर के अंत में चौथा गोल दाग दिया है। दूसरे क्वार्टर के शुरुात में तीसरा गोल करने वाले सुमित ने यह गोल दागा है। चौथे गोल का फैसला टीवी अंपायर की मदद से हुआ।
बैडमिंटन मेन्स टीम सेमीफाइनल में किम वोन्हो और ना सुंगसेउंग की जोड़ी ने ध्रुव कपिला और अर्जुन एमआर को 45 मिनट के गेम में 21-16, 21-11 से हरा दिया। कोरिया ने मुकाबला 2-2 से बराबर कर लिया। किदांबी श्रीकांत और चो जियोनीओप के बीच का मुकाबला निर्णायक होगा।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन गोल की बढ़त बना ली है। पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में और मनदीप सिंह ने 11 वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा।
भारत के नाम दो और मेडल। 10000 मीटर में भारत के कार्तिक कुमार ने 28:15 के समय के साथ सिल्वर मेडल वहीं 28:17 के समय के साथ गुलवीर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दोनों ने इस दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
Indian distance runners gave a good account of themselves in Hangzhou. Karthik wins silver, while Gulveer bronze.#AsianGames @Adille1 pic.twitter.com/58WMRyjayj
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 30, 2023
भारतीय पुरुष हॉकी टीम पूल राउंड के मैच में पाकिस्तान का सामना करने उतरी है। भारत ने अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं और आज उसकी नजर उसी सिलसिले को जारी रखने पर होगी।
भारत के मोहम्मद अजमल पुरुषों 400 मीटर के फाइनल में 45.97 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रहे। इससे पहले एश्वर्या मिश्रा भी चौथे स्थान पर रहीं और मेडल से चूक गई।
थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लक्ष्य सेन ने भारत तो 2-1 से लीड दिला दी है। सेन ने यह मुकाबला 21-7,21-9 से अपने किया।
भारत की एश्वर्या मिश्रा 400 मीटर के फाइनल में मेडल से चूक गईं। वह 53.50 का समय निकालकर चौथे स्थान पर रहीं। बाहरेन की अडेकोया ने 50.66 सेकंड का समय निकालकर देश के लिए गोल्ड जीता।
सुतिर्था मुर्खजी और अयहिका मुर्खजी ने महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर दो जोड़ी को उसी के घर में हराया। चार गेम तक चला यह मुकाबला सुर्तिथा-अयहिका ने 11-5 11-5 5-11 11-9 से हराया।
यह एशियन गेम्स में भारत का महिला डबल्स में पहला मेडल है। इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया है।
मीराबाई चानू के बाद अब भारत की बिंदियारानी चुनौती पेश कर रही हैं। उन्होंने स्नैच के अपने पहले राउंड में 80 किलोग्राम का भार उठाया। वहीं इसके बाद अगले लिफ्ट में उन्होंने 83 किलोग्राम उठाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहीं। हालांकि तीसरे प्रयास में उन्होंने यह कर दिखाया।
स्नैच में55 किलोग्राम वर्ग में 83 केजी बिंदियारानी का पर्सनल बेस्ट है।
सात्विक साईं राज और चिराग शेट्टी को दूसरे गेम में भी हार सामना करना पड़ा। वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी ने उन्हें इस रोमांचक गेम में 26-24 से हराया। इस जीत के साथ ही थाईलैंड ने मैच में 1-1 से बराबरी कर ली है।
रोहन बोपन्ना ने गोल्ड के साथ एशियन गेम्स के सफर को अलविदा कहा
?: ??????? ? ???? ????? ??? ??? ???????, ?? ?????? ??? ?????? ???? ????… ?
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 30, 2023
It's much more than a medal for the Asian Games champions @RutujaBhosale12 and @rohanbopanna #AsianGames pic.twitter.com/ZJ3JcWN6xK
प्रणॉय के बाद पुरुष डबल्स में सात्विक साईंराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी कोरियाई जोड़ी का सामना कर रहे हैं जो कि वर्ल्ड चैंपियन है। भारतीय जोड़ी पहला मैच 13-21 से हारा।
एच एस प्रणॉय ने निर्णायक गेम में जियोन हायकजन को 18-21, 21-16, 21-19 से हराया। पहला गेम हारने के बाद प्रणॉय ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दो गेम जीते। भारतीय टीम को 1-0 की लीड दिला दी है।
भारत के अभय सिंह ने स्क्वाश पुरुष टीम इवेंट में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता। रोमांचक मुकाबले में भारत ने 0-1 से पिछड़ने के बाद 2-1 से जीत हासिल की।
A Glorious Gold ?by the ?? #Squash men's Team!
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
Team ?? India defeats ??2-1in an nail-biter final !
What a great match guys!
Great work by @SauravGhosal , @abhaysinghk98 , @maheshmangao & @sandhu_harinder ! You guys Rock??#Cheer4India ??#JeetegaBharat#BharatAtAG22… pic.twitter.com/g4ArXxhQhK
भारत और कोरिया के बीच पुरुष टीम का सेमीफाइनल खेला जा रहा है। एचएस प्रणॉय पहला मुकाबला खेलने उतरे। उन्हें पहले गेम में 21-18 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के लिए नरेंद्र बरवाल +92 किलो ग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई और साथ ही मेडल पक्का किया। वह मेडल पक्का करने वाले पहले पुरुष बॉक्सर हैं।
महिला 3×3 बास्केटबॉल में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। उन्होंने राउंड ऑफ 8 में मलेशिया को 6-6 से हराया है। वह अब कल चीनी ताइपे का सामना करेंगे।
सौरव घोषाल ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी को सीधे सेट में हराकर भारत को 1-1 से बराबरी दिलाई।
भारत की मेडल की बड़ी उम्मीद टूटी। मीरबाई चानू अपने आखिरी अटेंप्ट में 117 किलोग्राम का भार नहीं उठा पाईं। वह चौथे स्थान पर रहीं और मेडल से चूक गईं। वह चौथे स्थान पर रहीं। मीराबाई काफी निराश हैं।
मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटेंप्ट में 108 किलोग्राम का भार उठाया। हालांकि दूसरे अटेंप्ट में 117 किलोग्राम उठाने से चूक गईं। चानू अगर आखिरी अटेंप्ट में 117 किलोग्राम उठा लेती हैं तो वह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लेंगे।
मीराबाई चानू की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने स्नैच के पहले अटेंप्ट में 83 किलोग्राम का भार उठाया। इसके बाद वह अगले दो अटेंप्ट में वजन नहीं उठा सकी। मीराबाई को अब क्लीन एंड जर्क में बेहतर करने की कोशिश करनी होगी।
भारतीय बॉक्सर सचिन सिवाच ने भी देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने 57 किलोग्राम में राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में कुवैत के बॉक्सर से वॉक ओवर मिला। सचिन अब सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जिसके साथ उनका मेडल पक्का हो गया है।
स्क्वाश के पुरुष टीम इवेंट का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। जहां भारत का सामना पाकिस्तान से चल रहा है। पाकिस्तान के इकबाल ने मागाओंकर को 11-8,11-3, 11-2 से हराकर पहला मैच अपने नाम किया। भारत 0-1 से पिछड़ रहा है।
भारत ने टेनिस में पहला गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। मिक्स्ड डबल्स फाइनल में रोहन बोपन्ना-रुतुजा भोसले की जोड़ी ने चीनी ताईपे की जोड़ी को सुपर टाई ब्रेक में 2-6, 6-3, 10-4 से हराया और देश के खाते में एक और गोल्ड मेडल डाला।
???? ?? ??!??
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
?? mixed doubles duo, @RutujaBhosale12 and #TOPSchemeAthlete @rohanbopanna have clinched GOLD, showcasing their unmatched talent and teamwork on the world stage. ??
Let's applaud their remarkable victory at the #AsianGames2022 with pride and passion!… pic.twitter.com/HQS8fVh0cN
एशियाई खेलों में शनिवार 30 सितंबर का भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है। 3 x 3 बास्केटबॉलभारत बनाम ईरान – पुरुष (क्वार्टरफ़ाइनल प्लेऑफ़) भारत बनाम मलेशिया – महिला (क्वार्टरफ़ाइनल प्लेऑफ़) एथलेटिक्सजेस्विन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर – पुरुष लंबी कूद (क्वालीफायर) स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन 100 मीटर बाधा दौड़ (हीट) ज्योति याराजी और निथ्या रामराज – महिला 100 मीटर बाधा दौड़ (हीट) अजय कुमार सरोज और जिनसन जॉनसन – पुरुष 1,500 मीटर (हीट) स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन ऊंची कूद (हीट) स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन गोला फेंक (हीट) गुलवीर सिंह और कार्तिक कुमार – पुरुष 10,000 मीटर फाइनल स्वप्ना बर्मन और नंदिनी अगासरा – महिला हेप्टाथलॉन 200 मीटर (हीट) बैडमिंटनभारत बनाम दक्षिण कोरिया – पुरुष टीम (सेमीफ़ाइनल) मुक्केबाजीलवलीना बोरगोहेन बनाम सुयोन सियोंग – महिला 75 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) सचिन सिवाच – पुरुष 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर) निशांत देव – पुरुष 71 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) प्रीति पवार – महिला 54 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) नरेंद्र बेरवाल – पुरुष +92 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) ब्रिजपुरुष, महिला और मिश्रित टीम (राउंड-रॉबिन) कैनो स्प्रिंटनीरज वर्मा – पुरुष कैनो सिंगल 1,000 मीटर (हीट और पदक स्पर्धा) बिनिता चानू ओइनम और पार्वती गीता – महिला कयाक डबल 500 मीटर (हीट और पदक स्पर्धा) रिबासन निंगथौजम और ज्ञानेश्वर फिलम – पुरुष कैनो डबल 500 मीटर (हीट और पदक स्पर्धा) शतरंजपुरुष और महिला टीम (राउंड 2)गोताखोरीलंदन सिंह हेमम और सिद्धार्थ प्रदेशी – पुरुष सिंक्रोनाइज़्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फ़ाइनल (पदक स्पर्धा) गोल्फअदिति अशोक, अवनि प्रशांत और प्रणवी उर्स – महिला व्यक्तिगत और टीम (राउंड 3) अनिर्बान लाहिड़ी, शुभंकर शर्मा, एसएसपी चौरसिया और खलिन जोशी – पुरुष व्यक्तिगत और टीम (राउंड 3) हॉकीभारत बनाम पाकिस्तान – पुरुष (पूल मैच)