India-W Vs Sri Lanka-W Match Updates: हांगझू एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया। 25 सितंबर, सोमवार को हरमनप्रीत कौर की टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गोल्ड जीतने वाली पहली टीम बनी। श्रीलंका को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। भारतीय महिला टीम दूसरी बार किसी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बनी। इससे पहले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम को सिल्वर संतोष करना पड़ा था। एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट के फाइनल की बात करें तो पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा पूरी बैटिंग फ्लॉप रही। 117 रन के टारगेट के जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई। अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहीं बंगाल की पेसर तितास साधु ने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई। बांग्लादेश दौरे पर खराब व्यवहार के कारण उनपर 2 मैच का बैन लगा था। भारतीय महिला टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल पहुंची। वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची। एशियन गेम्स का तीसरी बार क्रिकेट हिस्सा बना है। साल 2010 और 2014 में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी। पाकिस्तान की टीम इस बार ब्रॉन्ज भी नहीं जीत पाई। बांग्लादेश ने उसे ब्रॉन्ज मेडल मैच में हरा दिया। भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट में पहली हिस्सा लिया है। महिला क्रिकेट टीम के गोल्ड जीतने के बाद अब निगाहें पुरुष क्रिकेट टीम पर होगी। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम भी गोल्ड की दावेदार है। Jansatta.Com पर एशियन गेम्स का कवरेज जारी है। एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स
Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल
Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Live Updates

IND-W vs SL-W Score: बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पाकिस्तान को हराया।

11:13 (IST) 25 Sep 2023
IND-W vs SL-W Live: टीम इंडिया की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।

11:12 (IST) 25 Sep 2023
IND-W vs SL-W Live: टीम इंडिया ने चुनी बल्लेबाजी

एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की प्लेइंग में वापसी हुई है।

10:38 (IST) 25 Sep 2023
IND-W vs SL-W Live: हैप्पी बर्थडे पूजा वस्त्राकर

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वालीं पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट लिए थे। 25 सितंबर को उनका जन्मदिन है। मध्य प्रदेश के शहडोल में जन्मीं पूजा 24 साल की हो गई हैं।

https://x.com/BCCIWomen/status/1706165285001265599?s=20

10:17 (IST) 25 Sep 2023
IND-W vs SL-W Live: भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, उमा छेत्री

10:02 (IST) 25 Sep 2023
IND-W vs SL-W Live: श्रीलंका की टीम

चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी, कौशानी नुत्यांगना।

09:44 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने ब्रॉन्ज जीता

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की टीम एशियन गेम्स में 2 बार की गोल्ड विनर रही है। इस बार वह खाली हाथ रह गई।

https://x.com/ICC/status/1706164354985476553?s=20

09:37 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live: गोल्ड मेडल मैच में हरमनप्रीत कौर की होगी वापसी

एशियन गेम्स में वुमेंस क्रिकेट इवेंट का फाइनल मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी होगी। बांग्लादेश में खराब अंपायरिंग की आलोचना करने के बाद उनपर 2 मैच का बैन लगा था।

IND-W vs SL-W Score: पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को रविवार को खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया । दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज पूजा ने भारत से रवानगी से ठीक पहले टीम में अंजलि सरवानी की जगह ली थी । उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 51 रन पर आउट हो गई जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है । सोमवार को फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा । श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन पाकिस्तान को छह विकेट से हराया । बांग्लादेश के खिलाफ वस्त्राकर और टिटास साधु ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों को बांधे रखा । सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी । भारत ने 8 . 2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया । कनिका आहूजा (नाबाद 1) और जेमिमा रौड्रिग्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत तक पहुंचाया । भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना (सात) और शेफाली वर्मा (17) के विकेट गंवाये ।