India-W Vs Sri Lanka-W Match Updates: हांगझू एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया। 25 सितंबर, सोमवार को हरमनप्रीत कौर की टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गोल्ड जीतने वाली पहली टीम बनी। श्रीलंका को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। भारतीय महिला टीम दूसरी बार किसी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बनी। इससे पहले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम को सिल्वर संतोष करना पड़ा था। एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट के फाइनल की बात करें तो पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा पूरी बैटिंग फ्लॉप रही। 117 रन के टारगेट के जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई। अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहीं बंगाल की पेसर तितास साधु ने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई। बांग्लादेश दौरे पर खराब व्यवहार के कारण उनपर 2 मैच का बैन लगा था। भारतीय महिला टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल पहुंची। वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची। एशियन गेम्स का तीसरी बार क्रिकेट हिस्सा बना है। साल 2010 और 2014 में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी। पाकिस्तान की टीम इस बार ब्रॉन्ज भी नहीं जीत पाई। बांग्लादेश ने उसे ब्रॉन्ज मेडल मैच में हरा दिया। भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट में पहली हिस्सा लिया है। महिला क्रिकेट टीम के गोल्ड जीतने के बाद अब निगाहें पुरुष क्रिकेट टीम पर होगी। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम भी गोल्ड की दावेदार है। Jansatta.Com पर एशियन गेम्स का कवरेज जारी है। एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स
Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल
Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
IND-W vs SL-W Score: बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पाकिस्तान को हराया।
हांगझू एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट फाइनल में भारत को जीत दिलाने में बंगाल की पेसर तितास साधु ने निभाई। वह अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रही थीं और 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास रचने के बाद पुरुष टीम पर निगाहें होंगी। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में टीम इंडिया गोल्ड की दावेदार है।
https://x.com/BCCIWomen/status/1706239069284626661?s=20
हांगझू एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गोल्ड जीतने वाली पहली टीम बनी। टीम दूसरी बार किसी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बनी। इससे पहले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम को सिल्वर संतोष करना पड़ा था। 117 रन के टारगेट के जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 5 रन दिए और 1 विकेट झटका।
https://x.com/BCCIWomen/status/1706238514541850729?s=20
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया गोल्ड जीतने के करीब है। श्रीलंका का स्कोर 19 ओवर में 7 विकेट पर 92 रन। जीत के लिए 6 गेंद पर 25 रन की दरकार। काविषा दिलहारी 5 रन बनाकर देविका वैद्य की गेंद पर आउट। सुगंधिका कुमारी और इनोशी प्रियदर्शनी क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया गोल्ड जीतने के करीब है। श्रीलंका का स्कोर 19 ओवर में 7 विकेट पर 92 रन। जीत के लिए 6 गेंद पर 25 रन की दरकार। काविषा दिलहारी 5 रन बनाकर देविका वैद्य की गेंद पर आउट। सुगंधिका कुमारी और इनोशी प्रियदर्शनी क्रीज पर।
दीप्ति शर्मा ने ओशादी रणसिंघे को 19 रन पर पवेलियन भेजा। श्रीलंका का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 87 रन। जीत के लिए 12 गेंद पर 30 रन की दरकार। काविषा दिलहारी 2 रन बनाकर क्रीज पर। नई बैटर हैं सुगंधिका कुमारी।
बर्थडे गर्ल पूजा वस्तकार ने नीलाक्षी डी सिल्वा को 23 रन पर पवेलियन भेजा। श्रीलंका का स्कोर 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 78 रन। जीत के लिए 23 गेंद पर 39 रन की दरकार। ओशादी रणसिंघे 14 रन बनाकर क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 25 गेंद पर 39 रन चाहिए। नीलाक्षी डी सिल्वा 23 रन बनाकर और ओशादी रणसिंघे 14 रन बनाकर क्रीज पर। तितास साधु ने क्या गेंदबाजी की है। उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 36 गेंद पर 49 रन चाहिए। नीलाक्षी डी सिल्वा 16 रन बनाकर और ओशादी रणसिंघे 12 रन बनाकर क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 60 गेंद पर 67 रन चाहिए। हासिनी परेरा को राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया। उन्होंने 25 रन बनाए। इस ओवर में उन्होंने चौका और छक्का लगाया था। नीलाक्षी डी सिल्वा 3 रन बनाकर और ओशादी रणसिंघे बगैर खाता खोले क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 78 गेंद पर 88 रन चाहिए। हासिनी परेरा 12 और नीलाक्षी डी सिल्वा 3 रन बनाकर क्रीज पर।
तितास साधु ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। चमारी अटापट्टू 12 रन बनाकर आउट। हासिनी परेरा का साथ देने नीलाक्षी डी सिल्वा क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 4.2 ओवर में 3 विकेट पर 14 रन। जीत के लिए 94 गेंद पर 103 रन की दरकार।
तितास साधु ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। विशमी गुणरत्ने बगैर खाता खोले रन बनाकर आउट। चमारी अटापट्टू का साथ देने हासिनी परेरा क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 3 ओवर में 2 विकेट पर 13 रन। जीत के लिए 104 रन की दरकार।
तितास साधु ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। अनुष्का संजीवनी 1 रन बनाकर आउट। चमारी अटापट्टू का साथ देने विशमी गुणरत्ने क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 2.1 ओवर में 1 विकेट पर 13 रन। जीत के लिए 104 रन की दरकार।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू। दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। चमारी अटापट्टू और अनुष्का संजीवनी क्रीज पर। अटापट्टू ने छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर चौका आया। पहले ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बैगर विकेट के 12 रन।
टीम इंडिया का स्कोर भले ही छोटा हो, लेकिन श्रीलंका के लिए 117 रन बनाना आसान नहीं होगा। पिच पर गेंद काफी टर्न हो रही है। भारत को शैफाली वर्मा तौर पर शुरुआत में झटका लगा। हालांकि, दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के बीच बहुत अच्छी साझेदारी हुई और उन्होंने 73 रन जोड़े। दोनों अर्धशतक और श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अंत के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट लिए। श्रीलंका की फील्डिंग शानदार रही और उनकी कीपर अनुष्का संजीवनी ने कुछ बेहतरीन कैच लपके और पारी की आखिरी गेंद पर एक बेहतरीन रन आउट भी किया। भारतीय स्पिनर गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगी।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा पूरी बैटिंग फ्लॉप रही। आखिरी गेंद पर अमनजोत कौर रन आउट हुई। उन्होंने 1 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर नॉट आउट रहीं।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है। जेमिमा रोड्रिगेज 39 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट। दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर अमनजोत कौर क्रीज। टीम इंडिया का स्कोर 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया को 5वां झटका लगा। पूजा वस्त्राकर 2 रन बनाकर आउट। सुदंधिका कुमारी को दूसरा विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन। जेमिमा रोड्रिगेज 37 और बल्लेबाज करने दीप्ति शर्मा क्रीज पर आई हैं।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर आउट। उदेशिका प्रबोधनी ने विकेट लिया। टीम इंडिया का स्कोर 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन। जेमिमा रोड्रिगेज 37 और बल्लेबाज करने बर्थडे गर्ल पूजा वस्त्राकर क्रीज पर आईं।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। ऋचा घोष 9 रन बनाकर आउट। इनोका रणवीरा को दूसरा विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन। जेमिमा रोड्रिगेज 33 और बल्लेबाजी करने हरमनप्रीत कौर आई हैं।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। स्मृति मंधाना 46 रन बनाकर आउट। इनोका रणवीरा को विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन। जेमिमा रोड्रिगेज 33 और ऋचा घोष बगैर खाता खोले क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया ने 13 ओवर में 1 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 39 गेंद पर 42 रन और जेमिमा रोड्रिगेज 24 गेंद पर 29 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 56 गेंद पर 65 रन की साझेदारी।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 28 गेंद पर 27 और जेमिमा रोड्रिगेज 17 गेंद पर 22 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 38 गेंद पर 43 रन साझेदारी हुई। भारत को शैफाली वर्मा के तौर पर झटका लगा है। उन्होने 15 गेंद पर 9 रन बनाए।
स्मृति मंधाना रन लेने के प्रयास में चोटिल हो गई। 7 ओवर की दूसरी गेंद जेमिमा रोड्रिगेज ने कवर की तरफ गेंद खेला। तेज से रन पूरा करने के चक्कर में स्मृति मंधाना गिर गईं। हालांकि, वह आराम से क्रीज में पहुंच गई थीं। अच्छी बात यह है कि वह गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुई हैं और बल्लेबाजी कर रही हैं। टीम इंडिया का स्कोर 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 46 रन। स्मृति मंधाना 24 और जेमिमा रोड्रिगेज 12 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 24 गेंद पर 30 रन की साझेदारी।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच का पहला छक्का स्मृति मंधाना के बल्ले से निकला। टीम इंडिया ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 20 और जेमिमा रोड्रिगेज 5 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 14 गेंद पर 19 रन की साझेदारी।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैफाली वर्मा संघर्ष कर रही थीं। उन्हें सुगंधिका कुमारी ने 9 रन पर पवेलियन भेजा। स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर क्रीज पर। नई बल्लेबाज के तौर पर जेमिमा रोड्रिगेज क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 13 रन बना लिए हैं। इनोशी प्रियदर्शनी ने मेडन ओवर किया। स्मृति मंधाना 5 और शैफाली वर्मा 8 रन बनाकर क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया का खाता दूसरी गेंद पर खुला। स्मृति मंधाना ने सिंगल लेकर खाता खोला। 5वीं गेंद पर मंधाना ने चौका जड़ा। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 6 रन। शैफाली वर्मा 1 और स्मृति मंधाना 5 रन बनाकर क्रीज पर।
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रीज पर। ओशादी रणसिंघे ने गेंदबाजी की शुरुआत कराई।
चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी
IND-W vs SL-W Score: पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को रविवार को खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया । दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज पूजा ने भारत से रवानगी से ठीक पहले टीम में अंजलि सरवानी की जगह ली थी । उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 51 रन पर आउट हो गई जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है । सोमवार को फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा । श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन पाकिस्तान को छह विकेट से हराया । बांग्लादेश के खिलाफ वस्त्राकर और टिटास साधु ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों को बांधे रखा । सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी । भारत ने 8 . 2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया । कनिका आहूजा (नाबाद 1) और जेमिमा रौड्रिग्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत तक पहुंचाया । भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना (सात) और शेफाली वर्मा (17) के विकेट गंवाये ।