एशिया का ताज 8वीं बार जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 23 सितंबर से चीन के हांगझू में शुरू हो रहे एशियन गेम्स में पहली बार खेलने जा रही है। हालांकि इस भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित, विराट, बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ी तो नहीं होंगे, लेकिन यह टीम आईपीएल के सितारों से सजी हुई होगी। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया एशियन गेम्स में अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर से सीधा क्वार्टर फाइनल राउंड से करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में खेलती हुई नजर आएगी।

15 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे ऋतुराज गायकवाड़

एशियन गेम्स में क्रिकेट के सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में चीन के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम चीन जाएंगी। भारतीय पुरुष टीम में 15 खिलाड़ी हैं और 8 स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं। इस टीम की कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में उनके पास कप्तानी की कलम से एक नया इतिहास रचने का मौका होगा।

भारतीय टीम में हुआ है एक बदलाव

एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम के अंदर हाल ही में एक बदलाव हुआ है। जुलाई में जो प्रारंभिक टीम चुनी गई थी उसमें तेज गेंदबाज शिवम मावी का नाम शामिल था, जो इंजरी के कारण एशियन गेम्स में नहीं खेल पाएंगे। शिवम मावी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आकाश दीप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में बंगाल के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

एशियन गेम्स में 15 टीमें करेंगी दावेदारी पेश

एशियन गेम्स में क्रिकेट को पहली बार 2010 में शामिल किया गया था, लेकिन इस बार टीम इंडिया के भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा होने से इसकी दिलचस्पी बढ़ गई है। बीसीसीआई ने पहली बार एशियाड में अपनी टीम को भेजने का फैसला किया है। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 27 सितंबर से हो जाएगी, लेकिन ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल के मैच 7 अक्टूबर से होंगे और भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल खेलना है। प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें दावेदारी पेश करेंगी।

एशियाड में होंगी यह 15 टीमें

क्वार्टर फाइनल में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी अपने अभियान का आगाज वहीं से करेंगी, जबकि बाकि 11 टीमें ग्रुप स्टेज से ही खेलना शुरू करेंगी। ग्रुप स्टेज पर खेलने वाली टीमों में अफगानिस्तान, मंगोलिया, कंबोडिया, जापान, नेपाल, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, बहरीन और मालदीव है।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम में आईपीएल सितारे

एशियाड के लिए जाने वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आईपीएल सितारों से सजी है। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे स्टार प्लेयर भी इस टीम का हिस्सा हैं। इनके अलावा राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा भी आईपीएल के सितारे हैं। साथ ही वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह शिवम दुबे और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं जो भारत की सीनियर टीम के साथ खेल चुके हैं।