India Women vs Malaysia Women, 1st Quarter-Final Playing 11: भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार, 21 सितंबर 2023 को एशियन गेम्स में डेब्यू करेगी। वुमेंस इन ब्लू को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से भिड़ना है। यह मैच हांगझू के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में नहीं खेलेंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनपर 2 मैच का प्रतिबंध लगाया है। बांग्लादेश दौरे पर एक मैच के दौरान खराब व्यवहार के कारण उनपर बैन लगा है।

स्मृति मंधाना कप्तानी करेंगी

टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना कप्तानी करते नजर आएंगी। भारतीय महिला टीम गोल्ड की दावेदार है और मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी। मलेशिया की टीम ने ग्रुप स्टेज में हॉन्गकॉन्ग को 22 रन से हराया था। टीम इंडिया दूसरी बार मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में खेलेगी। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम सिल्वर मेडल जीती थी। इस बार वह गोल्ड जीतना चाहेगी।

कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

मलेशिया के खिलाफ मैच में भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगी। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष होंगी। इसके अलावा देविका वैद्य, अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा के भी खेलने की संभावना है। तितास साधू को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

मैच की सभी लाइव अपडेट्स यहां क्लिक करके पढ़ें

मलेशिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान),शैफाली वर्मा,जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),देविका वैद्य, अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, तितास साधू

मलेशिया की संभावित प्लेइंग 11

आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना नजवा, जामाहिदया इंतान, नूर एरियाना नात्स्या, आइस्या एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा, निक नूर एटिएला।